रांची.
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक 10 जुलाई को राजधानी के हाेटल रेडिसन ब्लू में होगी. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री तथा कई वीवीआइपी शामिल होंगे. इसके लिये ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. रेडिशन ब्लू होटल की ओर बैठक में शामिल होने वाले लोगों के वाहनों के अलावा किसी भी सामान्य वाहनों का सुजाता चौक या कडरू की ओर से प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा. रेडिसन ब्लू होटल की ओर आने वाले कई ब्रांच रोड में भी बैरिकेडिंग की गयी है. इन इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.ट्रैफिक में जो बदलाव किये गये
– 10 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बिरसा चौक से सुजाता चौक तक ऑटो का प्रवेश और परिचालन बंद रहेगा.– 10 जुलाई को सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों का रांची शहर में प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
– 10 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से दिन के 11:00 बजे तक तथा शाम 4:00 बजे से रात 7:00 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.– 10 जुलाई को कडरू मोड़ (विद्यापति चौक) से होटल रेडिसन ब्लू होते हुए कडरू ब्रिज के नीचे तक (कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को छोड़ कर) सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
यहां है पार्किंग की व्यवस्था
– वरीय पदाधिकारियों के वाहन होटल रेडिसन ब्लू के लोअर बेसमेंट में पार्क होंगे.
– जिला स्तर के पदाधिकारी अपने वाहन रांची क्लब व फिरायालाल स्कूल के मैदान में पार्क करेंगे.– आवश्यकता के अनुसार अन्य मार्गों को समय-समय पर डायवर्ट या बंद किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है