23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने नामकुम ESIC हॉस्पिटल का किया उद्घाटन, लाभार्थी और श्रमिक सम्मानित

ESIC Hospital Namkum Inauguration: रांची के नामकुम में बने 220 बेडवाले अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ईएसआईसी हॉस्पिटल का आज उद्घाटन किया गया. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने इसका लोकार्पण किया. इस मौके पर लाभार्थियों और इस अस्पताल के निर्माण में शामिल श्रमिकों को सम्मानित किया गया.

ESIC Hospital Namkum Inauguration: नामकुम (रांची), राजेश वर्मा-केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने रांची के नामकुम में बने 220 बेडवाले अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ईएसआईसी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. इसके बाद लाभार्थियों और इस अस्पताल के निर्माण में शामिल श्रमिकों को अंगवस्त्र एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा कि आज का दिन रांची के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. आने वाले दिनों में इस अस्पताल से 3 लाख से अधिक श्रमिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी. यह अस्पताल केवल एक इमारत नहीं है, बल्कि यह श्रमिकों की मेहनत और समर्पण का प्रतीक है. 60 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है.

स्वस्थ और रोगमुक्त भारत है मोदी का संकल्प-संजय सेठ


केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है स्वस्थ और रोगमुक्त भारत. इसके लिए उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख का इलाज फ्री किया है.

7.9 एकड़ में फैला हुआ है ESIC अस्पताल

ESIC अस्पताल 99.06 करोड़ की लागत से बनाया गया है. बीमित व्यक्तियों (आईपी) और उनके आश्रितों को यहां लाभ मिलेगा. अस्पताल परिसर में एक बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और चार अतिरिक्त मंजिलें हैं. अस्पताल 7.9 एकड़ के परिसर में फैला हुआ है. नयी इमारत का निर्माण 99.06 करोड़ से किया गया है. यह 17559 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. यह 4 मंजिली इमारत है. इसमें 3 आधुनिक ऑपरेशन थियेटर (ओटी) और 1 अतिरिक्त ऑपरेशन थियेटर (ओटी) है. इसमें 34 वार्ड और 6 आइसोलेशन वार्ड, 40 ओपीडी कमरे और सभी डॉक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पर्याप्त जगह है.

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की SBI में सैलरी अकाउंट रखनेवाले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, मिलेंगे ये फायदे

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel