रांची. रातू रोड में फ्लाइओवर और सर्विस लेन निर्माण की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रातू रोड कब्रिस्तान के पास से रातू रोड चौराहा तक सड़क निर्माण की वजह से वन-वे कर दिया गया है. इस कारण रातू रोड में लंबा जाम लग रहा है. रविवार की सुबह लगभग 10 बजे बिना योजना बनाये दुर्गा मंदिर के सामने भी सड़क निर्माण के लिए कोड़ने का काम शुरू कर दिया गया था. जिसके कारण कांके रोड की ओर से आने वाले वाहनों को रातू रोड में प्रवेश नहीं मिल रहा था. इससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. हालांकि, बाद में सड़क को भर कर रास्ता चालू किया गया. लेकिन, उसके बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली. पूरे दिन लोग जाम से जूझते रहे. निर्माण कार्य की वजह से सड़क पर धूल उड़ रही है. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ भी हो गया है. जिसके कारण लोगों की परेशानी दोगुनी हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है