23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत स्तर पर सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की परिकल्पना को उतारा जायेगा : रामदास सोरेन

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने बुधवार को विधायक राजेश कच्छप की उपस्थिति में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय अनगड़ा में 5.77 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले आधारभूत संरचना के विकास व भवन निर्माण योजना का शिलान्यास किया.

प्रतिनिधि, अनगड़ा

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने बुधवार को विधायक राजेश कच्छप की उपस्थिति में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय अनगड़ा में 5.77 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले आधारभूत संरचना के विकास व भवन निर्माण योजना का शिलान्यास किया. कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिकीकरण और सुधार के प्रयास तेज कर दिये हैं. इसके तहत राज्य के 80 स्कूलों को सीबीएसइ के तर्ज पर सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा दिया गया है. इनमें उन्नत तरीके से पढ़ाई शुरू हो चुकी है. राज्य में सभी 262 आवासीय विद्यालयों में आधारभूत संरचना उपलब्ध कराया जा रहा है. सरकार सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की परिकल्पना को पंचायत स्तर पर उतारेगी. कहा कि इन प्रयासों का सकारात्मक असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है. राज्य में डिजिटलीकरण और वैज्ञानिक पद्धति से शिक्षा प्रणाली विकसित करने की जरूरत पर भी मंत्री ने बल दिया. कहा कि बच्चों को अब पारंपरिक शिक्षा से हटकर तकनीक आधारित और नवाचारपरक शिक्षा देने की जरूरत है. जिससे बच्चे भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकें. कहा कि राज्य में शीघ्र ही 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. साथ ही 10 हजार जनजातीय व स्थानीय भाषा के शिक्षक नियुक्त होंगे. राज्य सरकार हर 30-35 बच्चों पर एक शिक्षक देने की दिशा में काम कर रही है. मौके पर डीइओ विनय कुमार, बीडीओ जयपाल सोय, सीओ राजू कमल, बीपीओ पंकज तिर्की, बीआरपी उमेश शर्मा, प्रमुख दीपा उरांव, जिप सदस्य राजेन्द्र शाही, जयपाल हजाम, वार्डन बबिता महतो, गणपति महतो, श्रवण मुंडा, एतवा उरांव, सिद्दीक अंसारी, अब्दुल इमाम, छोटेलाल महतो, साकीर अंसारी, लोकनाथ पाहन, प्रदीप साहू, आलम अंसारी, अब्बास अंसारी, राजेंद्र मुंडा, शिवदास गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित थे.

राज्य में शीघ्र ही 26 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति

जनजातीय व स्थानीय भाषा के 10 हजार शिक्षक नियुक्त होंगेB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel