खलारी. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित संकुल स्तरीय प्रश्न मंच में विद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. प्रश्न मंच में पांच विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया था. जिसमें सविमं करकट्टा से 47 छात्रों ने भाग लिया था. अंग्रेजी विषय में किशोर वर्ग कक्षा 9 व 10 को प्रथम स्थान, तरुण वर्ग कक्षा 11 और 12 को द्वितीय स्थान, बाल वर्ग कक्षा 6, 7 एवं 8 को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. संस्कृति महोत्सव विषय में किशोर वर्ग को प्रथम स्थान, बाल वर्ग एवं तरुण वर्ग को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है. संगणक विषय में शिशु वर्ग को द्वितीय स्थान, बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. विज्ञान विषय में बाल वर्ग को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है. आशु भाषण में तेजस्वी कुमार कक्षा 12 को प्रथम स्थान, कथा-कथन में प्रतिभा कुमारी कक्षा छः को द्वितीय स्थान, मूर्ति कला में श्रेया राज कक्षा 7 को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बिनगांव खूंटी जायेंगे. विद्यालय के प्रधानाचार्य शालिग्राम सिंह ने सभी प्रतिभागियों को विद्यालय स्तर से पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है