रांची: झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण और बारिश दोनों पर हरतालिका (हरितालिका) तीज को लेकर महिलाओं का उत्साह भारी पड़ा. राजधानी रांची समेत राज्य के लगभग सभी जिलों में दिन भर बारिश हुई, लेकिन तीज का व्रत रखने वाली महिलाओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी. रांची के रंगरेज गली में मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की कतार लगी रही.

हाथों में छाता लेकर और तिरपाल टांगकर महिलाएं मेहंदी लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करती रहीं. तीज का बाजार भी पूरी तरह सजा रहा. हालांकि, इस बार दुकानों में अन्य वर्षों की भांति भीड़ नहीं दिखी. कोरोना काल में पिड़ुकिया और अनरसा की दुकानें भी सजीं थीं. सोशल डिस्टैंसिंग की पूरी व्यवस्था थी, लेकिन इस बार खरीदार नहीं आये.

ज्ञात हो कि हरितालिका तीज व्रत शुक्रवार को है. इस बार द्वितीया तिथि क्षय है. इस कारण से पर्व एक दिन पहले पर रहा है. इस पर्व को लेकर गुरुवार को महिलाएं रात में ओगठन करेंगी. इसके बाद व्रत शुरू हो जायेगा. शुक्रवार की रात 1:58 बजे तक तृतीया है.
इस बार हस्ता नक्षत्र नहीं मिल रहा है, लेकिन शुद्ध रूप से तृतीया मिलने के कारण इसका विशेष महत्व है. इस दिन महिलाएं भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करती हैं. इसके लिए बालू से भगवान भोलेनाथ और पार्वती की प्रतिमा तैयार की जाती है.

सादा अनरसा : 140-160
खोवा अनरसा : 240-280
प्लेन पिडुकिया : 200-240
मिक्स पिडुकिया : 240- 300
खोवा पिडुकिया : 300-420
ठेकुआ : 200-220
(कीमत रुपये/किलो )
Posted By : Mithilesh Jha