26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IN PICS: झारखंड में बारिश व कोरोना पर भारी हरतालिका तीज का उत्साह, भारी बारिश में मेहंदी रचाने के लिए लगी भीड़

Jharkhand, Ranchi, Hartalika Teej 2020: झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण और बारिश दोनों पर हरतालिका (हरितालिका) तीज को लेकर महिलाओं का उत्साह भारी पड़ा. राजधानी रांची समेत राज्य के लगभग सभी जिलों में दिन भर बारिश हुई, लेकिन तीज का व्रत रखने वाली महिलाओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी. रांची के रंगरेज गली में मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की कतार लगी रही.

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण और बारिश दोनों पर हरतालिका (हरितालिका) तीज को लेकर महिलाओं का उत्साह भारी पड़ा. राजधानी रांची समेत राज्य के लगभग सभी जिलों में दिन भर बारिश हुई, लेकिन तीज का व्रत रखने वाली महिलाओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी. रांची के रंगरेज गली में मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की कतार लगी रही.

Undefined
In pics: झारखंड में बारिश व कोरोना पर भारी हरतालिका तीज का उत्साह, भारी बारिश में मेहंदी रचाने के लिए लगी भीड़ 5

हाथों में छाता लेकर और तिरपाल टांगकर महिलाएं मेहंदी लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करती रहीं. तीज का बाजार भी पूरी तरह सजा रहा. हालांकि, इस बार दुकानों में अन्य वर्षों की भांति भीड़ नहीं दिखी. कोरोना काल में पिड़ुकिया और अनरसा की दुकानें भी सजीं थीं. सोशल डिस्टैंसिंग की पूरी व्यवस्था थी, लेकिन इस बार खरीदार नहीं आये.

Undefined
In pics: झारखंड में बारिश व कोरोना पर भारी हरतालिका तीज का उत्साह, भारी बारिश में मेहंदी रचाने के लिए लगी भीड़ 6

ज्ञात हो कि हरितालिका तीज व्रत शुक्रवार को है. इस बार द्वितीया तिथि क्षय है. इस कारण से पर्व एक दिन पहले पर रहा है. इस पर्व को लेकर गुरुवार को महिलाएं रात में ओगठन करेंगी. इसके बाद व्रत शुरू हो जायेगा. शुक्रवार की रात 1:58 बजे तक तृतीया है.

Also Read: Hartalika Teej 2020: हरितालिका तीज कल, ड्यूटी के साथ तीज व्रत के लिए तैयार हैं कोरोना वरियर्स

इस बार हस्ता नक्षत्र नहीं मिल रहा है, लेकिन शुद्ध रूप से तृतीया मिलने के कारण इसका विशेष महत्व है. इस दिन महिलाएं भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करती हैं. इसके लिए बालू से भगवान भोलेनाथ और पार्वती की प्रतिमा तैयार की जाती है.

Undefined
In pics: झारखंड में बारिश व कोरोना पर भारी हरतालिका तीज का उत्साह, भारी बारिश में मेहंदी रचाने के लिए लगी भीड़ 7
बाजार तैयार, जानें किस चीज की कितनी है कीमत

सादा अनरसा : 140-160

खोवा अनरसा : 240-280

प्लेन पिडुकिया : 200-240

मिक्स पिडुकिया : 240- 300

खोवा पिडुकिया : 300-420

ठेकुआ : 200-220

(कीमत रुपये/किलो )

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel