पिपरवार. राजकीयकृत 10 प्लस टू उच्च विद्यालय, बचरा में विज्ञान विषय की शिक्षिका का स्थानांतरण रुकवाने पर बड़कागांव विधायक का एक सादे समारोह आयोजित कर आभार प्रकट किया गया. साेमवार दोपहर स्कूल पहुंचने पर बच्चों ने विधायक का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया. इस दौरान श्री चौधरी ने स्कूल भवन का भी निरीक्षण किया. प्रधानाध्यापक महेंद्र पासवान ने विधायक का आभार प्रकट करते हुए बताया कि विद्यालय में कुल 1057 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. लेकिन इसकी तुलना में शिक्षकों की संख्या कम है. श्री चौधरी विद्यालय में बच्चों की इतनी बड़ी संख्या जानकारी काफी प्रसन्न हुए. उन्होंने शिक्षकों की संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग से बात करने का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि विज्ञान विषय की एकमात्र शिक्षिका रेखा कुमारी का विभाग द्वारा चतरा स्थानांतरण कर दिया गया था. इससे विज्ञान की पढ़ाई रूक गयी थी. वहीं, छात्राओं को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. विधायक को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने शिक्षिका का वापस स्थानांतरण करवाया. मौके पर भाजपा पिपरवार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा, आजसू पिपरवार नगर अध्यक्ष विनोद सिंह, विनोद प्रसाद, शिक्षक व काफी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है