23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : पूर्व नक्सली से मांगी 25 लाख की रंगदारी

पीएलएफआइ के नाम पर मांगी गयी है रंगदारी

: पीएलएफआइ के नाम पर मांगी गयी है रंगदारी: राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी है धमकी

रांची. पूर्व में सरेंडर करने वाले एक नक्सली से पीएलएफआइ के नाम पर 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. मामले में पुंगरू निवासी मंटू महतो ने तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 26 जून को अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को पीएलएफआइ का जोनल कमांडर राजेश यादव बताया. कहा कि तुमलोगों ने बालसिरिंग में 87 डिसमिल भूमि का एकरारनामा किया है. इसके एवज में तुम्हें 25 लाख रुपये देने होंगे. तीन दिनों में यह राशि नहीं मिली, तो जान से मार देंगे. इसके बाद 29 जून को सुबह करीब 8:30 बजे पुन: एक दूसरे नंबर से फोन कॉल आया. उसने कहा कि मुझे चिट्ठी मिल गयी है. अगर डिमांड पूरा नहीं करोगे, तो गोली मार देंगे. आवेदक ने शिकायत में कहा है कि उसने सरेंडर किया है, फिर जमीन का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है.

हादसे में पिता की मौत के बाद बेटे ने दर्ज करायी प्राथमिकी

रांची. पुलिस मुख्यालय के समीप बुधवार को सड़क हादसे में मृत शिव प्रसाद साहू (50) के पुत्र राजा कुमार ने गुरुवार को धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि बुधवार को पुलिस मुख्यालय के समीप धुर्वा की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने मेरी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर पीछे बैठे पिता शिव प्रसाद साहू की मौत हो गयी, जबकि मेरे पैर व हाथ में चोट लगी है. इलाज देवनिका अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel