Extremely Heavy Rain Alert: रांची-झारखंड में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होनेवाला है. इस दौरान मानसून अपना रौद्र रूप दिखा सकता है. 24, 25, 26, 27 और 28 जुलाई को राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. 25, 26 और 27 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड के पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर 24 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट
25 जुलाई को राज्य के दक्षिण पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तर-पश्चिम भाग में कुछ जिलों को छोड़कर शेष भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है.
कहीं-कहीं पर हो सकती है बहुत भारी बारिश
झारखंड के दक्षिण एवं मध्यवर्ती भागों में कुछ स्थानों पर 26 जुलाई को कहीं-कहीं पर भारी बारिश और कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के उत्तर-पश्चिम भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया गया है.
भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
झारखंड के दक्षिण-पश्चिमी भागों में 27 जुलाई को कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के पश्चिमी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 28 जुलाई को भी कहीं-कहीं पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के 9 जिलों में 3 घंटे के अंदर तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश, वज्रपात की चेतावनी