रांची. राज्य में डेंगू और चिकनगुनिया की मुफ्त जांच और उपचार की सुविधा बढ़ेगी. इसके लिए छह जिलों में निगरानी और विशेष जांच केंद्र (सेंटिनल साइट) तैयार किये जायेंगे. यहां इन बीमारियों के लिए मुफ्त परीक्षण और उपचार की सुविधा मिलेगी. इन जिलों में बोकारो, गढ़वा, सरायकेला, गुमला, खूंटी और लोहरदगा शामिल हैं. इन जिलों में सेंटिनल साइट तैयार किये जाने की प्रक्रिया चल रही है. ज्ञात हो कि वर्ष 2024 में आठ नये सेंटिनल साइट (एम्स देवघर, डीपीएचएल दुमका, डीपीएचएल हजारीबाग, डीपीएचएल पलामू, डीपीएचएल पूर्वी सिंहभूम और डीपीएचएल सिमडेगा) चिह्नित किये गये हैं. इस प्रकार वर्तमान में राज्य में कुल 14 सेंटिनल साइट कार्यरत होंगे, जहां डेंगू एवं चिकनगुनिया की मुफ्त जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी. ज्ञात हो कि कोविड-19 के बाद डेंगू में को-इंफेक्शन के मामले बढ़ रहे हैं. बरसात में एडिस मच्छर अधिक सक्रिय हो जाता है.
राज्य में डेंगू के मामले
पिछले साल की तुलना में इस वर्ष जून माह तक बुखार पीड़ितों की मलेरिया जांच में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हालांकि, 2023 की तुलना में 2024 में डेंगू के मामले में गिरावट आयी थी. 2023 में जहां 12.42% मरीज पाये गये थे, वहीं 2024 में यह घटकर 10.68% रह गया. पिछले वर्ष चार मौतें हुई थीं, लेकिन इस वर्ष अभी तक कोई मौत सरकारी रिकाॅर्ड में दर्ज नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है