पिपरवार. पिपरवार जीएम ऑफिस कांफ्रेंस हॉल में सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित कर एरिया मेडिकल ऑफिसर एफआर साह सहित तीन सीसीएलकर्मियों को विदाई दी गयी. सेवानिवृत्त कर्मियों में क्वालिटी कंट्रोल विभाग के तकनीशियन उमेश शर्मा व किरानी राम का नाम शामिल है. प्रभारी जीएम जितेंद्र कुमार सिंह अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में कर्मियों को बुके व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. उन्हें सीसीएल की ओर से सेवा प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र, चांदी का सिक्का व बर्तन सेट दिये गये. इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कर्मियों के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके सुखमय भविष्य की मंगल कामना की गयी. मौके पर एसओपी गोपाल नागेश, एसओसी कुंदन कुमार, अरूण महतो, हेमचंद महतो, रवींद्रनाथ सिंह, भीम सिंह यादव, अरविंद शर्मा सहित काफी संख्या में ऑफिस के कर्मचारी उपस्थित थे. इधर, बचरा अस्पताल में भी सम्मान समारोह आयोजित कर कर्मियों ने एरिया मेडिकल ऑफिसर डा. एफआर साह को विदाई दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है