चान्हो.
थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर कोको गांव निवासी जयपाल भगत (35) की गुरुवार को करंट से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि जयपाल भगत सुबह करीब आठ बजे रोपा रोपने की तैयारी को लेकर अपने खेत की ओर जा रहा था. इसी क्रम में वहां सिंचाई के लिए ले जाये गये करंट प्रवाहित बिजली की तार की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर चान्हो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. परिजनों के अनुसार जयपाल भगत पिता स्व जौरा उरांव के दो बच्चे हैं. वह खेतीबारी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य की मौत से उसकी पत्नी व बच्चों का रो-रोकर हाल-बेहाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है