: डेंड्राइट पीने के विवाद में हुई थी अविनाश वर्मा की हत्या
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में चाकू मारकर युवक की हत्या करने के मामले में ट्रायल फेस कर रहे सुमित वर्मा उर्फ टकला और उसके पिता राजू वर्मा को कोर्ट ने बरी कर दिया है. दोनों को साक्ष्य के अभाव में बरी किया गया है. अपर न्याययुक्त शैलेंद्र कुमार की अदालत ने सोमवार को यह फैसला सुनाया. डेंड्राइट पीने से मना करने के बाद हुए विवाद में चाकू मार अविनाश वर्मा की हत्या की गयी थी.
यह मामला 12 नवम्बर 2021 का है. प्राथमिकी के अनुसार, इंद्रपुरी निवासी अविनाश वर्मा शाम करीब पांच बजे ठेला जमा करने बिड़ला मैदान गया था. वहीं उसकी मुलाकात सुमित वर्मा से हुई, जो डेंड्राइट पी रहा था. अविनाश ने सुमित को डेंड्राइट पीने से मना किया, जिस पर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि सुमित ने अविनाश पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिकी के अनुसार, अविनाश ने परिजनों को बताया था कि हमले के वक्त सुमित के पिता राजू वर्मा ने उसे पकड़ रखा था और सुमित ने चाकू से वार किया था. घटना के बाद अविनाश को गंभीर हालत में रिम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है