अनगड़ा.
अनगड़ा के नारायण सोसो निवासी करमा महतो व उसके पुत्र दिलेश्वर महतो पर उनके पड़ोसी महावीर महतो ने शनिवार की रात आठ बजे टांगी से हमला कर घायल कर दिया. दोनों के सिर में चोट लगी है. हमले में करमा का बायां हाथ फ्रेक्चर हो गया है. बताया जाता है कि रात में करमा महतो लघुशंका कर रहा था, पड़ोसी महावीर महतो ने वहां लघुशंका करने से मना किया. इसपर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी बीच महावीर महतो घर से टांगी लाकर करमा महतो पर प्रहार कर दिया. पिता को बचाने आया पुत्र दिलेश्वर महतो पर भी महावीर ने हमला कर दिया. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी हीरालाल साह ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं आरोपी महावीर महतो को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के बीच पिछले कुछ समय से भूमि विवाद चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है