खलारी. उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल, खलारी में आयोजित इंटर-हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को सीनियर वर्ग के फाइनल मैच के साथ हुआ. प्रतियोगिता में फादर जान लैंबर्ट्स हाउस की टीम संत उर्सुला हाउस को 3-0 से हराकर विजेता बनी. इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों हाउस संत उर्सुला, फादर जान लैंबर्ट्स, संत जेवियर और संत एंजेला की टीमों को सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग ने हिस्सा लिया. लड़कों और लड़कियों की टीमें अलग-अलग रही और सभी वर्गों में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सब-जूनियर वर्ग में लड़कों में संत जेवियर हाउस और लड़कियों में संत एंजेला हाउस विजेता रही. वहीं जूनियर वर्ग में लड़कों में संत उर्सुला हाउस और लड़कियों में संत एंजेला हाउस ने बाजी मारी. सीनियर वर्ग में लड़कों में फादर जान लैंबर्ट्स हाउस और लड़कियों में संत जेवियर हाउस विजयी रही. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय वालीबाल प्रशिक्षक शेखर बोस थे. जिन्होंने समापन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे फुटबाल खिलाड़ी गोल के लिए दौड़ते हैं, वैसे ही विद्यार्थियों को अपने जीवन का स्पष्ट लक्ष्य तय कर उसी की दिशा में प्रयास करना चाहिए और लक्ष्य से कभी विचलित नहीं होना चाहिए. प्रतियोगिता के सफल संचालन में विद्यालय की स्पोर्ट्स कमेटी के शिक्षकों प्रभाकर शर्मा, अम्बुज कर्मकार, जान डुंगडुंग, रोहित खेस, आरती तिर्की और अनिमा कांसीर का विशेष योगदान रहा. समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए. इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है