24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : रहमत कॉलोनी में दो पक्षों के बीच मारपीट

मारपीट व छिनतई की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

: मारपीट व छिनतई की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज : डोरंडा थाना गेट पर भी भिड़ गये दोनों पक्षों के लोग रांची . मारपीट और छिनतई का आरोप लगाते हुए रहमत काॅलोनी निवासी साहिबा परवीन ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें तिनकोनिया मुहल्ले के राजा, अमन, चिंटू, अली, तबरेज, चांद, इकबाल, साजू, सिमरन, रिंकी और अन्य को आरोपी बनाया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि वह अपनी बहन सना परवीन के साथ यूनुस चौक की ओर जा रही थी. इसी दौरान हमलोगों को रोककर आरोपियों ने मारपीट की. मारपीट होता देख पिता मो इस्लाम और बहन सानिया बीच-बचाव करने आये, तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. कपड़े फाड़ दिये गये. किसी तरह डोरंडा थाना पहुंची. इसी दौरान आरोपियों का झुंड डोरंडा थाना पहुंचा और हमलोगों के साथ मारपीट किया. मेरी मां जुगनू परवीन के गले से सोने का चेन और सोने की अंगूठी छीनकर राजा अपने पास रख लिया. जबकि सज्जू की बेटी सिमरन और रिंकी ने सोने का नोज पिन और घड़ी छीन ली. मारपीट के दौरान उन्होंने हथियार का उपयोग किया. दूसरे पक्ष ने कराई प्राथमिकी : दूसरे पक्ष की रहमत कालोनी निवासी रिसालत परवीन ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मो इसलाम, समा परवीन, सानिया परवीन, साहिला परवीन, सना परवीन, इरशाद उर्फ रैडर, साहेब, निक्की और सदर को आरोपी बनाया है. कहा है कि मेरे पिता सज्जू तुलसी चौक स्थित दुकान को बंद कर यूनुस चौक होते हुए घर जा रहे थे. इसी दौरान आरोपियों द्वारा उनके साथ मारपीट की और गाली-ग्लौज करने लगे. जानकारी हाेने पर मैं अपने भाई अमन और सैफ के साथ पहुंची. हमलोगों को स्कूटी से उतारकर मारपीट की गयी. इरशाद ने मेरे सोने की कान बाली और अंगूठी छीन ली. इसमें सना ने भी सहयोग किया. इरशाद द्वारा अभद्र व्यवहार भी किया गया. थाना गेट पर भी मारपीट की गयी. पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel