23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में मारपीट, तीन महिला समेत चार घायल

थाना क्षेत्र के बड़काटोली में रविवार की दोपहर छह डिसमिल पुस्तैनी जमीन विवाद में जमकर मारपीट हुई.

प्रतिनिधि, रातू.

थाना क्षेत्र के बड़काटोली में रविवार की दोपहर छह डिसमिल पुस्तैनी जमीन विवाद में जमकर मारपीट हुई. हरवे हथियार से लैस हमलावरों ने तीन महिला समेत चार लोगों को घायल कर दिया और निर्माणाधीन मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. विवाद का निबटारा करने गये पंचायत की मुखिया जयश्री उरांव के पति बीरेंद्र उरांव को भी पीटाई कर चोटिल कर दिया. अन्य घायलों में अन्नु देवी (27), अंजु खलखो (24) व नेहा कुमारी (24) शामिल हैं. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने चारों घायलों को रिम्स रेफर कर दिया. उन्हें न्यूरो सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसमें नेहा और बीरेंद्र की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. मामले में जख्मी बीरेंद्र उरांव ने रातू थाने में विशु उरांव, गंगी उरांव, विश्वकर्मा उरांव, सन्नी उरांव, दुर्गा उरांव, शांति देवी, छोटी देवी, वीणा देवी, अनुमति कुमारी व निशा देवी समेत 20-22 अन्य के खिलाफ अर्जी दी है. पुलिस ने पांच महिला समेत छह को हिरासत में लिया है. मुख्य आरोपी विशु उरांव फरार है. पीड़ित पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel