24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : 10 अगस्त से नौ जिलों में लोगों को दी जायेगी फाइलेरिया की दवा

स्टेट टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया निर्णय. राज्यभर के 80 ब्लाॅक में 1.27 करोड़ लोगों को दवा खिलाने का रखा गया लक्ष्य.

रांची. भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर देश में फाइलेरिया से प्रभावित सभी राज्यों में हर साल दो चरणों में 10 फरवरी और 10 अगस्त को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) यानी सभी लोगों के बीच दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. 10 अगस्त से नौ जिलों में लोगों को दवा खिलायी जायेगी. चतरा, गोड्डा, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला, हजारीबाग, जामताड़ा, पलामू, लातेहार व दुमका जिले में अभियान चलाया जायेगा. विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार, लिम्फेटिक फाइलेरिया (हाथी पांव) के उन्मूलन को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. अभियान के दौरान लोगों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक किया जायेगा. यह निर्णय स्टेट टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया. राज्यभर के 80 चिह्नित ब्लॉक में 1.27 करोड़ लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह के अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन, पीरामल हेल्थ व ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

तीन दिवसीय प्रशिक्षण 28 से, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

रांची.

ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी मुद्दों को लेकर काम करनेवाले एक्टिविस्टों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 28 से 30 जुलाई तक एसडीसी सभागार में होगा. शिविर में 28 जुलाई को भूमि अधिग्रहण से जुड़े कानूनी मुद्दों पर, 29 जुलाई को कम्युनिकेशन और नैरेटिव विषय पर और 30 जुलाई को एडवोकेसी पर चर्चा होगी. यह आयोजन आदिवासी क्षेत्र सुरक्षा परिषद, हॉफमैन लॉ एसोसिएशन और ओडिशा की संस्था द्वारा किया जायेगा. आदिवासी क्षेत्र सुरक्षा परिषद के ग्लैडसन डुंगडुंग ने जानकारी दी कि 30 जुलाई को नगड़ी में प्रशासन द्वारा रिम्स-टू बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण के बारे में भी चर्चा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel