अनगड़ा.
बीसा निवासी करिया लोहरा पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया है. घायल का इलाज रिम्स में चल रहा है. इस संबंध में उसकी पत्नी एतवारी देवी ने गांव के ही भाकू लोहरा, गणेश लोहरा, दिलीप लोहरा, विजय लोहरा, गुड़वा लोहरा, आशीर्वाद लोहरा व जगदेव लोहरा के खिलाफ शनिवार को अनगड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने आरोप लगाया है कि 23 जुलाई की शाम उसके पति को उक्त लोगों ने बेरहमी से पीट कर अधमरा कर दिया. एतवारी देवी बीच-बचाव के लिए गयी तो उसे भी पीटा गया और उसके कपड़े भी फाड़ दिये. उनकी गर्भवती बहू लखीमनी देवी के साथ भी धक्का-मुक्की कर जमीन पर गिरा दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है