प्रतिनिधि, रातू.
पुलिस ने थाना कांड संख्या 260/25 का खुलासा करते हुए सुखदेवनगर के मुरला पहाड़ यमुना नगर रोड नंबर पांच निवासी स्व रूपदेव सिंह का पुत्र कौशल सिंह (29) समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में सुखदेवनगर कुम्हारटोली चुन्ना भट्ठा स्थित हनुमान मंदिर के समीप रहनेवाले कैलाश प्रजापति का पुत्र पवन कुमार (30), बिहार के गया जिले के हथियारा और सुखदेव नगर मुरला पहाड़ निवासी संजय पंडित के किरायेदार किशोरी साय का पुत्र (24) राजा साव, सुखदेवनगर स्थित इरगुटोली किशोरगंज रोड नंबर नौ में रहने वाले रामनरेश राय का पुत्र (35) सुनील कुमार राय उर्फ अन्नु यादव व सुखदेव नगर के मधुकम लायंस चौक निवासी भरत प्रसाद का (35) संतोष कुमार सोनी शामिल हैं. सरगना कौशल सिंह मूलरूप से गया जिले के थवई मदनपुर का रहनेवाला है. उसके खिलाफ सुखदेवनगर थाने में कांड संख्या 466/24 व दिनांक 4/9/24 दर्ज है. उसके पास से चोरी की स्कूटी, सोनी कंपनी की टीवी, स्मार्ट फोन व कीपेड मोबाइल, गलाया हुआ सोना, सलाई रिंच तथा पेचकश बरामद किये गये हैं. आरोपियों ने 11 जुलाई को कटहल मोड़ स्थित चालाटोली निवासी आशुतोष उरांव के घर चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उक्त जानकारी ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी.कैसे हुई गिरफ्तारी :
सीनियर एसपी को गुप्त सूचना मिली कि गिरोह के लोग कमड़े आश्रम के समीप इकट्ठा होकर किसी बंद घर को निशाना बनानेवाले हैं. इसके उपरांत, डीएसपी की अगुआई में टीम का गठन किया गया. टीम ने अपराध की योजना बनाते कौशल सिंह और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया.टीम में थे शामिल :
चोर गिरोह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों की टीम में डीएसपी (टू) अरविन्द कुमार, थाना प्रभारी रामनारायण सिंह, एसआइ अनुरंजन कुमार, संतोष यादव, नवीन शर्मा, प्रियंका कुमारी, विशेश्वर कुमार, एएसआइ मनोज कुमार, सुनील कुमार सिंह व आरक्षी देवराज राम समेत पुलिस बल शामिल थे.पुलिस ने थाना कांड संख्या 260/25 का किया खुलासाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है