दीनदयाल नगर के एक सरकारी आवास में पुलिस ने मारा छापा : चोरी का सामान खरीदने के आरोप में कबाड़ी दुकान का संचालन भी गिरफ्तार : चोरी के कई सामान बरामद, पूर्व में भी जेल जा चुके हैं गिरफ्तार आरोपी रांची. लालपुर थाना की पुलिस ने दीनदयाल नगर आइएएस क्लब के बगल में खाली पड़े सरकारी आवास में घुसकर सामान चोरी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वही चोरी का सामान खरीदने के आरोप में एक कबाड़ी दुकानदार को भी पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों में किशोरगंज वाल्मीकि नगर निवासी अक्षय राम, हेहल मुड़ला पहाड़ के समीप रहने वाले पिंटू कुमार, इमली चौक हरमू निवासी सैफ अंसारी, हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी राज विश्वकर्मा और विद्यानगर निवासी कबाड़ी दुकान का संचालक वीरेंद्र साव का नाम शामिल है. इनके खिलाफ मोरहाबादी टीओपी प्रभारी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच के क्रम में चोरी के कई सामान बरामद किये हैं. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि सरकारी आवास में चार लोग चोरी करने के उद्देश्य से घुसे हैं. इसी सूचना पर पुलिस पहुंची और चारों युवकों को हिरासत में ले लिया. जांच के क्रम में पुलिस ने देखा कि कमरे की वायरिंग के तार, एल्युमिनियम की खिड़की और दरवाजा टूटे हुए है. सामान के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी के उद्देश्य से उक्त सामान को उखाड़कर रखा था. चारों ने पुलिस को बताया कि इससे पूर्व भी उनलाेगों ने कई बार उक्त आवास से सामान की चोरी की है, जिसे बेच दिया है. चोरी के आरोप में पहले भी वे जेल जा चुके हैं. पूछताछ में यह भी बताया कि वे पूर्व में चोरी का सामान मुक्तिधाम के समीप स्थित वीरेंद्र साव की कबाड़ी दुकान में बेच चुके हैं. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर कबाड़ी दुकान के संचालक को गिरफ्तार कर लिया. यहां से पुलिस ने चोरी के बर्तन और घर में प्रयोग होने वाले कई सामान बरामद किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है