अनगड़ा.
सिकिदिरी थाना पुलिस ने सुरसू गांव निवासी मोतीलाल प्रजापति के पुत्र अनिल प्रजापति उर्फ बबलू की हत्या के मामले में शुक्रवार को पांच लोगों को हिरासत में लिया है. उसमें सिल्ली थाना क्षेत्र के हलमाद के दो व सहैदा के दो युवक शामिल हैं. वहीं मृतक की कथित प्रेमिका सुरसू गांव की रहनेवाली है. पुलिस हत्याकांड को लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले का उदभेदन कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में कुछ बता नहीं रही है. ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल प्रजापति की हत्या त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हुई है. अनिल के गांव की ही एक विधवा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जबकि एक अन्य युवक से भी उक्त महिला का प्रेम संबंध था. महिला ने बुधवार की रात अनिल को फोन कर मिलने के लिए बुलाया था. जब वह उससे मिलने आया, तो महिला के दूसरे प्रेमी ने अपने दोस्तों की मदद से उसकी हत्या करके शव को चेकडैम से निकले नाले के किनारे मिट्टी में गाड़ दिया. पुलिस युवक के मोबाइल फोन के सीडीआर के आधार पर हत्यारोपी तक पहुंची है. इस संबंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस बहुत जल्द मामले का खुलासा करेगी.विधवा से प्यार करना महंगा पड़ात्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है