मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में वर्षा के दौरान हुए वज्रपात से पांच गाय की मौत हो गयी. मैक्लुस्कीगंज से सटे चंदवा की डुमारो पंचायत के बैलगड़ा निवासी किसान जेठू गोप की पांच मवेशी (गायों) की मौत हो गयी. घटना देर शाम की बतायी जाती है. जानकारी के सभी जानवर पेड़ के नीचे बंधे थे, इसी क्रम में अचानक हुए वज्रपात से मवेशियों की मौत मौके पर ही हो गयी. पेशे से मजदूर व किसान परिवार को वज्रपात से हुई नुकसान से उसका पूरा परिवार आहत है. 50 वर्षीय जेठू गोप लकवाग्रस्त है, लंबे समय से इलाजरत है. भुक्तभोगी परिवार ने सरकार से मदद की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है