Flash Flood Alert: झारखंड की राजधानी रांची समेत 12 जिलों में अचानक बाढ़ के खतरे का अलर्ट जारी हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के हाइड्रोमेट डिवीजन के फ्लैश फ्लड गाइडेंस सेल ने रविवार 6 जुलाई को यह जानकारी दी. फ्लैश फ्लड गाइडेंस सेल ने कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान यानी 7 जुलाई को शाम को 5:30 बजे तक भारी बारिश की वजह से रांची समेत 12 जिलों में अचानक बाढ़ आ सकती है.
Flash Flood Alert: झारखंड के इन जिलों में है खतरा
फ्लैश फ्लड गाइडेंस सेल ने कहा है कि झारखंड ही नहीं, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के दर्जनों जिलों में भी बाढ़ का खतरा है. झारखंड के जिन जिलों में बाढ़ का खतरा है, उसमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रांची, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और बोकारो शामिल हैं.
झारखंड के 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
इससे पहले रांची स्थित मौसम केंद्र ने झारखंड के 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. मौसम केंद्र ने कहा था कि गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. इन जिलों में 7 से 11 सेंटीमीटर तक बारिश होने का अनुमान जताया गया है. कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
24 घंटे के दौरान सक्रिय रहा मानसून
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून सक्रिय रहा. मानसून ट्रफ झारखंड के डालटनगंज से गुजर रहा है. इसका असर मौसम पर देखने को मिलेगा. पिछले 24 घंटे के दौरान लगभग सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं भारी बारिश भी हुई.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश, किस जिले में कितना बरसा मानसून, यहां देखें रिकॉर्ड
लातेहार के चंदवा में 90.2 मिमी वर्षा
झारखंड में सबसे ज्यादा 90.2 मिलीमीटर वर्षा लातेहार जिले के चंदवा में दर्ज की गयी. इस दौरान राज्य का सबसे अधिक उच्चतम तापमान 32.8 डिग्री सेंटीग्रेड गोड्डा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेंटीग्रेड गुमला में रिकॉर्ड किया गया. आज डालटनगंज में 19.6 मिलीमीटर वर्षा हुई.
इसे भी पढ़ें
Murder in Gumla: गुमला में व्यवसायी की दिनदहाड़े भुजाली मारकर हत्या
देवघर के आस्तिक गैंग का गुर्गा धनबाद में गिरफ्तार, पिस्टल और गोली बरामद
धनबाद में बोले बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति के खिलाफ खड़े हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी
सरायकेला-चाईबासा रोड पर सड़क दुर्घटना में 17 घायल, गंभीर रूप से घायल 3 लोग एमजीएम रेफर