खलारी. खलारी प्रखंड अंतर्गत खलारी पंचायत के इराक मोहल्ला में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. पानी भर जाने से आमजन की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई और स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डाल कर घर लौटना पड़ा. जिस सड़क पर यह स्थिति उत्पन्न हुई, वह जी टाइप कॉलोनी, खलारी पीएचसी और पतरातू-मैकलुस्कीगंज मार्ग जैसे महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ती है. प्रतिदिन इस मार्ग से हजारों लोग आवागमन करते हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क और पुलिया निर्माण का कार्य नेकसटेंसिया इंफ्रा नामक एजेंसी को सौंपा गया था, लेकिन कार्य अब तक अधूरा है. अधूरी सड़क और अपूर्ण पुलिया के कारण बारिश के समय पूरे क्षेत्र में जलजमाव हो जाता है, वहीं तेज बहाव के कारण मार्ग कई घंटों तक जलमग्न रहते हैं. निवासियों ने बताया कि योजना में दो पुलियों का निर्माण प्रस्तावित था, लेकिन अब तक कार्य की शुरुआत तक नहीं हुई है. पहाड़ी इलाकों से उतरता पानी इतनी तेजी से बहता है कि राहगीरों को भारी जोखिम उठाकर गुजरना पड़ता है. स्कूली बच्चों के बहने तक का खतरा बना रहता है. ग्रामीणों ने इस लापरवाही के लिए संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेवार ठहराया है. उनका कहना है कि स्थानीय विधायक सुरेश कुमार बैठा और प्रखंड प्रशासन को इस गंभीर समस्या पर शीघ्र संज्ञान लेना चाहिए. साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
ग्राम सड़क योजना में लापरवाही से उपजा आक्रोश, बच्चों की सुरक्षा पर संकट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है