23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP के लिए पीड़ा ‘प्रचार’ है और जरूरत ‘राजनीति’, जानिये ऐसा क्यों बोले मंत्री इरफान अंसारी

Irfan Ansari: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कश्मीर में बम ब्लास्ट में गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति के इलाज में मदद की, जिससे उसकी जिंदगी बच गयी. यह जानकारी खुद मंत्री इरफान ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री भाजपा पर हमलावर दिख रहे हैं.

Irfan Ansari: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की मदद से बम ब्लास्ट में बुरी तरह घायल एक व्यक्ति की जान बच गयी. इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है. मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर तंज कसते हुए लिखा है, “आदिवासी दलित और अल्पसंख्यक की जान लेती है भाजपा. लेकिन सब की रक्षा कर जान बचाता हूं, डॉ इरफान.”

सिर्फ इलाज नहीं, इंसानियत की जीत थी- डॉ इरफान अंसारी

उन्होंने बताया कि “छप्पन मोहाली के मामले में पूरा गांव मान चुका था कि वो नहीं बचेगा, लेकिन मैंने कहा- जब तक सांस है, तब तक आस है. छप्पन मोहाली का कश्मीर में बम ब्लास्ट में पूरा पेट फट गया था. हालात इतने गंभीर थे कि समाज, गांव और घरवालों ने मान लिया था कि अब उनका बच्चा नहीं बचेगा. सबने उम्मीद छोड़ दी थी- लेकिन मैंने नहीं छोड़ी. मैंने मौत से उसे खींचकर लाया, उसके जीवन को फिर से शुरू करवाया. और आज जब वो जिंदा है, मुस्कुरा रहा है, तो मुझे भीतर से संतोष और गर्व होता है. यह सिर्फ इलाज नहीं था, यह इंसानियत की जीत थी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भाजपा से मदद की उम्मीद करना बेकार है

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि “लेकिन अफसोस इस बात का है कि ऐसे समय में जब इंसान को मदद की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब सत्ता के गलियारों में बैठे लोगों के दिल पत्थर हो जाते हैं. भाजपा वालों से मदद की उम्मीद करना बेकार है. उन्हें ना इंसान की पीड़ा दिखती है, ना इंसानियत की पुकार सुनाई देती है. इनके लिए पीड़ा भी ‘प्रचार’ है, और जरूरत भी ‘राजनीति’. हमने जिंदगी बचाई, हम जमीन पर थे, वो सोशल मीडिया पर. यही फर्क है एक संवेदनशील इंसान और सत्ता के दिखावे में.”

इसे भी पढ़ें 

रांची से टाटानगर की दूरी जल्द ही होगी कम, 140 करोड़ से होगा सिल्ली-इलू बाईपास रेल लाइन का निर्माण

छह जुलाई को घुरती रथ और मुहर्रम, पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के लिए दिये दिशा-निर्देश

Rain Alert: देवघर में आज झूमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया भारी बारिश का येलो अलर्ट

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel