23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कीचड़ और जल जमाव से होकर गुजरना विवशता

मुख्य सड़क से करीब 100 फीट अंदर स्थित इस पोस्ट ऑफिस तक जाने के लिए नागरिकों को कीचड़, फिसलन और बहते पानी का सामना करना पड़ रहा है

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी पोस्ट ऑफिस तक पहुंचना इन दिनों लोगों के लिए किसी जंग जीतने से कम नहीं है. मुख्य सड़क से करीब 100 फीट अंदर स्थित इस पोस्ट ऑफिस तक जाने के लिए नागरिकों को कीचड़, फिसलन और बहते पानी का सामना करना पड़ रहा है. इस 100 फीट के रास्ते में करीब 50 फीट क्षेत्र पूरी तरह कीचड़ में तब्दील है. स्थिति यह है कि लोग मुख्य सड़क पर खड़े होकर रास्ता तलाशते हैं कि कैसे बिना फंसे पोस्ट ऑफिस तक पहुंचा जाये. कीचड़ से राहत पाने के लिए ईंट-भट्ठे की राख डालाी गया है और लोगों ने खुद से जगह-जगह ईंटें रखकर अस्थायी रास्ता तैयार किया है.

भौगोलिक स्थिति भी समस्या की एक वजह :

यह पोस्ट ऑफिस जिस स्थान पर स्थित है, वहां की जमीन से अक्सर पानी रिसता है और जल जमाव रहता है. पुराने समय में, जब यह भवन तत्कालीन एसीसी कंपनी द्वारा 1945-50 के दशक में मुहैया कराया गया था, तब जल निकासी की अच्छी व्यवस्था थी. लेकिन समय के साथ नालियां गाद-मिट्टी से भर गयीं और नियमित सफाई नहीं होने से सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गयी.

नये भवन में पीओ चलाने की मांग :

रांची जिला में स्थित खलारी पोस्ट ऑफिस (पिन कोड 829205), भारतीय डाक विभाग के पलामू डिवीजन के अंतर्गत आता है. यह सुविधाओं से वंचित है. लोगों ने विभाग से उचित स्थान पर नये मकान में खलारी पोस्ट ऑफिस को शिफ्ट करने की मांग की है. लोगों ने कहा कि इससे डाक कर्मियों को विभाग की कार्यवाही निबटाने में सुविधा होगी और ग्राहकों को भी काफी सहूलियत होगी.

खलारी पोस्ट ऑफिस तक जाना चुनौती

29 खलारी 02, खलारी पोस्ट ऑफिस जाने के रास्ते पर पसरे कीचड़ से बचती महिला व बच्चे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel