पिपरवार.
थाना क्षेत्र के तरवां में वन संरक्षण को लेकर ग्रामसभा बुधवार को मुखिया संगीता देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें महिलाओं ने वन संरक्षण के लिए गीत प्रस्तुत कर लोगों को वन सरंक्षण का संदेश दिया. ग्राम सभा में सर्वसम्मति से जल, जंगल व जमीन बचाने का संकल्प लेते हुए वन सीमा के चारों ओर सूचना पट लगाये गये. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वन अधिकार कानून ग्रामीणों का संवैधानिक अधिकार है. बताया कि जंगल बचेगा, तभी पर्यावरण और जैव विविधता को संतुलित किया जा सकता है. संचालन अनिल कुमार महतो ने किया. मौके पर तापेश्वर गंझू, मन्ना महतो, जयनाथ महतो, लोकेश्वर महतो, कैलाश महतो, गायत्री देवी, गीता देवी, लूटबरन महतो, चंचला देवी, जुगेश्वर राम, पिंटू राम, रामप्रसाद महतो, सुषमा देवी, सरिता देवी, बबीता देवी, नीतेश कुमार, रौशन कुमार महतो सहित वन पालन समिति व वन अधिकार समिति के सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है