सोनाहातू.
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा रविवार को विद्या ज्योति पब्लिक स्कूल बाजार टांड़ के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय बुद्धिजीवी मंच की बैठक हुई. जिसमें संगठन की मजबूती व सुचारू रूप से संचालन पर चर्चा की गयी. बैठक में 18 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के संरक्षक सुदर्शन महतो, अध्यक्ष ठाकुर दास महतो सहित कुल 18 सदस्यों को शामिल किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि संगठन के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि संगठन में पुराने बुजुर्गों का सम्मान बरकरार रहेगा. हम लोग बुजुर्गों के अनुभव और युवाओं के जोश के साथ आगे बढ़ेंगे. अध्यक्षता गंगाधर महली व संचालन रंजीत महतो ने किया. मौके पर रवींद्र महतो, डॉ वीरेंद्र महतो, गंगाधर बास महली, कर्म सिंह महतो, अभिराम महतो, योगेंद्र महतो, कंचन महतो आदि मौजूद थे.फोटो 1. बैठक में शामिल अतिथि व मंच के सदस्यडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है