Hockey player Vimal Lakra: पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार उनके सिर में गहरी चोट आयी है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिमडेगा से रांची रेफर किया गया है. फिलहाल रांची के क्यूरेस्टा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
खेत में गिर गये थे विमल लकड़ा
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विमल लकड़ा बीते कुछ दिनों से सिमडेगा स्थित अपने पैतृक गांव में ही थे. जहां खेत में वे अचानक गिरकर बेहोश हो गये. सिमडेगा सदर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार उनके सिर में खून के थक्के जम गये हैं. फिलहाल रांची के क्यूरेस्टा अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
खेल जगत में चिंता का माहौल
मालूम हो 45 वर्षीय विमल लकड़ा अपने हॉकी के करियर में कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उनके स्वास्थ्य की खबर सुनते ही हॉकी जगत, खेल प्रेमियों और उनके प्रशंसकों के बीच चिंता का माहौल बन गया है. हर कोई उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
बढ़ गया ट्रेन का किराया, रांची से चलने वाली इन ट्रेनों का टिकट हुआ महंगा, देखिए लिस्ट
Cyber Fraud: साइबर ठगी का शिकार हुए विधायक शशिभूषण मेहता, 1.27 लाख रुपये का लगा चूना
Gas Leak in Jharkhand: झारखंड के इस इलाके में टैंकर से गैस लीक होने से मचा हड़कंप, प्रशासन अलर्ट