23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या के मामले में चार गिरफ्तार, जेल

सुरसु निवासी मोतीलाल कुम्हार के पुत्र अनिल प्रजापति उर्फ बबलू (22) की हत्या मामले में सिकिदिरी पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

सुरसु निवासी मोतीलाल कुम्हार के पुत्र अनिल प्रजापति उर्फ बबलू (22) की हत्या मामले में सिकिदिरी पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 19 मार्च की रात अनिल की हत्या कर शव को सुरसू चेकडैम के पास नाले में गाड़ दिया गया था. थाना प्रभारी दीपक सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जांच में पाया कि अनिल का गांव के ही विधवा महिला संगीता देवी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जब अनिल रोजगार के लिए चेन्नई चला गया तो संगीता देवी का हलमाद सिल्ली निवासी विकाश केवट से प्रेम-प्रसंग चलने लगा. अनिल ने वापस आने पर संगीता को विकाश केवट से रिश्ता तोड़ने का दवाब बनाया. इससे संगीता देवी ने प्रेमी विकाश केवट के साथ मिलकर अनिल की हत्या की योजनाबद्ध तरीके से करा दी. थाना प्रभारी दीपक सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए संगीता देवी को गिरफ्तार किया तथा उसके बयान पर विकाश केवट, अमर केवट व मिहिर महतो को गिरफ्तार किया. आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पंच, पत्थर व मृतक का मोबाइल व आरोपी का मोबाइल बरामद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel