22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार लेबर कोड मजदूरों को गुलामी में धकेल देगा : संयुक्त मोर्चा

संयुक्त मोर्चा की गेट मीटिंग रविवार को अशोक पिट ऑफिस व वर्कशॉप में इस्लाम अंसारी की अध्यक्षता में हुई.

प्रतिनिधि, पिपरवार.

संयुक्त मोर्चा की गेट मीटिंग रविवार को अशोक पिट ऑफिस व वर्कशॉप में इस्लाम अंसारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें नौ जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल पर चर्चा की गयी. मीटिंग में सभी वक्ताओं ने चार लेबर कोड कानून का एक स्वर में विरोध किया. बताया कि यह मजदूरों को गुलामी प्रथा में धकेलने वाला काला कानून है. आरोप लगाया गया कि केंद्र सरकार ने इसे पूंजीपतियों के दबाव में बनाया है. वक्ताओं ने कहा कि इस कानून को लोकसभा में पास कर राज्य सरकारों पर इसे लागू करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जिसे रोकने की जरूरत है. वक्ताओं ने इस कानून के विरोध की पहली कड़ी में केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर नौ जुलाई को प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने का आग्रह किया. गेट मीटिंग को रवींद्रनाथ सिंह, अरविंद शर्मा, भीम सिंह यादव, भीम प्रसाद मेहता, कासिम उर्फ मुन्ना, धनेश्वर गंझू, अब्दुल्ला, केके चतुर्वेदी, अनिल कुंवर, रामू गोप, आरके सिंह, सोमर गंझू, जैनुल, प्रयाग मिस्त्री, गुरुदयाल सिंह, अर्जुन गंझू, विनोद कुमार, श्याम सुंदर महतो आदि ने संबोधित किया. मौके पर काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे.

कानून के विरोध में मजदूरों से नौ जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel