22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलाज के नाम पर 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी

नीलरतन स्ट्रीट, अपर बाजार निवासी पौराणिक सतानंद शर्मा ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

रांची. चिकित्सकीय मदद के नाम पर एक व्यक्ति से 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में नीलरतन स्ट्रीट, अपर बाजार निवासी पौराणिक सतानंद शर्मा ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि गौशाला के पास दिगंबर जैन भवन के सामने एक मकान में मां भवानी धार्मिक यात्रा कराने का काम राजन प्रसाद केसरी करता था. वे पूर्व में उसके साथ तीर्थ यात्रा पर दो बार गये थे. उसने जून 2025 के दूसरे सप्ताह में यात्रा कराने की बात कही और बताया कि अभी अस्पताल में हूूं, 30 हजार रुपये की जरूरत है. उन्होंने ऑनलाइन उसे उक्त राशि ट्रांसफर कर दी. बाद में जब उसके ठिकाने पर गये, तब पता चला कि वे यहां से फरार हो गये हैं. वहां पर सिलाई की दुकान चल रही है.

18 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

रांची. 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी किये जाने को लेकर मेन रोड गोयल ट्रेडर्स के प्रोपराइटर कृष्णा कुमार ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि शिवांक ऑटो हब के ऑथारिटी निधि शुभम के पति संतोष झा ने मेरे पुत्र मनीष गोयल को एक व्हीकल में इन्वेस्टमेंट करने के लिए 18 लाख रुपये देने को कहा. साथ ही उन्होंने प्रलोभन दिया कि 10 प्रतिशत लाभ और मूल इन्वेस्टमेंट 18 लाख रुपये का भुगतान कर दिया जायेगा. उनकी बातों पर विश्वास कर बेटे ने अपने फार्म एमके ट्रेडर्स के अकाउंट से ऑनलाइन आठ लाख संतोष झा के खाता में ट्रांसफर किया. साथ ही मैनें नकद 10 लाख रुपये संतोष झा को दिये. वापसी के क्रम में संतोष झा ने एमके ट्रेडर्स के नाम से 16 लाख रुपये का चेक दिया, जिस पर उनकी पत्नी निधि शुभम का हस्ताक्षर था. 23 मई को मेन रोड एक्सिस बैंक में चेक भुगतान के लिए जमा किया गया, लेकिन अगले दिन यह कहते हुए भुगतान करने से रोक दिया गया कि चेक बाउंस कर गया है. जब उनको लीगल नोटिस भेजा गया, तब वह वापस आ गया. कहा गया कि वे लोग अपने एड्रेस पर नहीं है. संतोष झा अशोक नगर रोड नंबर-4 के पास स्थित एक गाड़ी के शो-रूम के जीएम हैं. पता करने पर जानकारी मिली कि दोनों पति-पत्नी रांची छोड़ कर चले गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel