24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hatia Dam News : 17 साल बाद खुला फाटक, हटिया डैम खतरे से बाहर

चार दिन की मशक्कत के बाद वैकल्पिक व्यवस्था से शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे हटिया डैम का फाटक नंबर-3 को एक इंच खोला गया. इससे फिलहाल डैम खतरे से बाहर आ गया है. धुर्वा डैम के आसपास के निवासियों ने राहत की सांस ली है.

रांची. चार दिन की मशक्कत के बाद वैकल्पिक व्यवस्था से शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे हटिया डैम का फाटक नंबर-3 को एक इंच खोला गया. इससे फिलहाल डैम खतरे से बाहर आ गया है. धुर्वा डैम के आसपास के निवासियों ने राहत की सांस ली है. पेयजल विभाग के अनुसार स्थिति एवं परिस्थिति को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया जायेगा. मगर फिलहाल एक फीट तक ही पानी डिस्चार्ज किया जायेगा, ताकि वाटर सप्लाई के लिहाज से पानी सुरक्षित रह सके. बता दें कि हटिया डैम का फाटक 17 साल खुला है. अंतिम बार 19 अगस्त 2008 को डैम का जल स्तर 38 फीट पहुंचने पर गेट खोला गया था. शुक्रवार को फटक खुलने पर नीचे बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने इसका लुफ्त उठाया. लोगों ने सेल्फी ली.

पहले दिन आधा इंच ही खुल पाया था फाटक

राजधानी में बीते दिनों लगातार हो रही बारिश से हटिया डैम का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया था. जल संसाधन विभाग की ओर से 29 जुलाई को ही गेट खोलने की कवायद शुरू की गयी, लेकिन गेट मात्र आधा इंच ही खुल पाया. इसके बाद सिस्टम फेल हो गया. बताते चलें कि चार वर्ष पहले वर्ष 2021 में हटिया डैम ओवर फ्लो करने लगा था. उस वक्त भी डैम का गेट खोलने की कवायद की गयी, लेकिन गेट नहीं खोला जा सका था. इसके बाद जल संसाधन विभाग ने दो वर्ष पहले 98 लाख रुपये की लागत से डालटनगंज की कंपनी मंगल सूर्या कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गेट की मरम्मत करायी थी, लेकिन तब गेट खोलने की जरूरत नहीं पड़ी थी.

बोले

अभियंता

वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हटिया डैम का फाटक एक इंच खोला गया है. पेयजल एवं स्वच्छता से विमर्श के बाद आगे जरूरत पड़ी, तो इसे और खोला जायेगा.

– अलोक भारती, एसइ, जल संसाधन विभाग

::::::::::::::::::::::हटिया डेम का एक फाटक खुल गया है. फिलहाल डैम में 38 फीट पानी है. प्रयास है कि एक फीट पानी निकाला जाये, ताकि अधिक पेयजल ना बर्बाद हो सके.

– आनंद सिंह, इइ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel