Birsa Munda Zoo: राजधानी रांची के ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में जल्द ही दो नये मेहमान आने वाले हैं. चिड़ियाघर में पहली बार जिराफ लाये जा रहे हैं. अलीपुर चिड़ियाघर से जिराफ का एक जोड़ा बिरसा मुंडा जैविक उद्यान लाया जा रहा है. अगले कुछ ही दिनों में जिराफ झारखंड पहुंच जायेंगे. मालूम हो अब तक कभी भी बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में जिराफ नहीं लाया गया है.
जिराफ के बदले दिये जायेंगे दो हिमालयन भालू
एक जोड़ा जिराफ के बदले अलीपुर चिड़ियाघर को दो हिमालयन भालू दिये जायेंगे. भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में फिलहाल 12 हिमालयन भालू हैं. उद्यान के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओपी साहू ने बताया कि जिराफ को लाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जल्द ही झारखंड के लोग चिड़ियाघर में जिराफ देख सकेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
वीकेंड में उमड़ती है पर्यटकों की भारी भीड़
भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में कई तरह के जानवर रखे गये हैं. यहां जंगली जानवरों के साथ ही रंग-बिरंगे पक्षी भी है. दूर-दराज से रोजाना चिड़ियाघर में लोग घूमने आते हैं. वीकेंड में तो यहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है. चिड़ियाघर के अंदर पर्यटक नौका-विहार का भी आनंद उठाते हैं.
इसे भी पढ़ें
पैसों की तंगी, उधार की किट, लेकिन जज्बा ऐसा कि इंडिया U-16 टीम तक पहुंच गए कृष्णा भगत
Monsoon Session: आज पेश होगा करीब 4 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, सदन में नहीं रहेंगे सीएम!
Army Recruitment News : रांची में 22 अगस्त से होगी सेना की अग्निवीर भर्ती रैली