पिपरवार. राजधर साइडिंग में रोजगार सहित सात सूत्री मांगों को लेकर रैयत विस्थापित मोर्चा की प्रबंधन के साथ एजेंडा मीटिंग शनिवार को जीएम संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. वार्ता के दौरान रैविमो नेताओं ने राजधर साइडिंग में रोजगार को लेकर निजी कंपनियों में विस्थापितों की बहाली, विस्थापितों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने, कोल डंप, सोलर प्लांट, रिजेक्ट डंप आदि में रोजगार की मांग की. चार घंटे तक चली इस वार्ता में जीएम ने सकारात्मक पहल करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. वार्ता से पूर्व मोर्चा द्वारा जीएम ऑफिस गेट के समक्ष कुछ देर धरना भी दिया गया और रोजगार की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की गयी. वार्ता में एसओपी नागेश गोपाल, एएसओ हेमचंद महतो, राजधर साइडिंग मैनेजर मोहनलाल सिंह, पीओ सीएचपी किशन पीके सिंह, किशन अवस्थी, आभाष त्रिपाठी व विस्थापितों में इकबाल हुसैन, रामंचद्र उरांव, विगन सिंह भोक्ता, रामलखन भोक्ता, सरोज देवी, मधुलता देवी, पुनिया देवी, वीणा देवी, मनीता कश्यप, विजय लाल, महेश प्रसाद, कामेश्वर राम, परवेज आलम, जसीम, असलम, रंथू गंझू, पंकज दास, शिवनारायण लोहरा, अनिल राम, देवनाथ महतो, सैफुल्लाह, विकास खलखो, प्रकाश महतो, बाबूलाल राम, वीरू मुंडा, राहुल राम, इंद्रजीत उरांव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है