Gold Mines In Jharkhand: रांची, सुनील चौधरी-खूंटी में सोने की खदान की संभावना है. झारखंड सरकार द्वारा हाल ही में नवगठित कंपनी झारखंड एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड(जेइएमसीएल) खूंटी के उलीहुरांग में सोने की खदान की खोज कर रही है. जानकारों की मानें, तो जल्द ही यहां सोने की खदान मिल सकती है. बताया गया कि अगले दो-तीन महीनों में यहां अन्वेषण (खोज) कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद सोने की खदान का ब्लॉक तैयार कर सरकार को रिपोर्ट पेश की जायेगी. फिर सरकार इस खदान से सोना निकालने के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू करेगी.
यहां भी खदान की हो रही है खोज
खूंटी, सरायकेला और रांची जिले के अन्य इलाकों- पोंडेपाई, बरोदाटोली व हुरुंरगाडीह में भी सोने की खदान की खोज की जा रही है. इन जगहों पर भी जेइएमसीएल द्वारा स्थल की जांच कर ली गयी है. सैंपल की जांच की जा रही है, जिससे इसकी पुष्टि होगी कि कितना सोना है. दूसरी ओर रांची जिले के अनगड़ा में रेयर मेटल ब्लॉक का अन्वेषण कार्य चल रहा है. यहां भी जल्द ही अन्वेषण प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
15 परियोजनाओं पर काम कर रहा जेइएमसीएल
जेइएमसीएल फिलहाल 15 परियोजनाओं पर काम कर रहा है. इनमें प्रमुख रूप से लोहरदगा जिले के हरहरा, कालहारी, खमार, पुलुंग और रुदनी में बॉक्साइट ब्लॉक की खोज की जा रही है. वहीं, कोडरमा जिले के दुधाकोला में लिथियम व रेयर मेटल की खोज की जा रही है. इसके अलावा गढ़वा जिले के धुरकी में लाइमस्टोन ब्लॉक, पूर्वी सिंहभूम जिले में बेनगरिया काइनाइट ब्लॉक, साहिबगंज व लोहरदगा में चाईना क्ले और सरायकेला व गुमला में स्टोन ब्लॉक का अन्वेषण कार्य चल रहा है.
सोना समेत अन्य खनिजों की हो रही है खोज-जेइएमसीएल एमडी
जेइएमसीएल एमडी आकांक्षा रंजन ने कहा कि जेइएमसीएल की ओर से सोना समेत अन्य खनिजों का अन्वेषण कार्य किया जा रहा है. अन्वेषण के बाद सरकार को रिपोर्ट दी जाती है कि वहां कितना रिजर्व है. इसके बाद सरकार अगला कदम उठाती है कि संबंधित ब्लॉक से मिनरल निकालने के लिए क्या करना है?
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, पांच महिला यात्री बेहोश, ट्रेन छूटने पर हंगामा
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: झारखंड में फिर बदलेगा मौसम, गरज के साथ होगी बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट