27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोल्टेन प्रसाद यादव एनके एरिया सलाहकार समिति सदस्य बनाये गये

जनता मजदूर संघ एनके एरिया के नवनियुक्त सचिव गोल्टेन प्रसाद यादव संघ की ओर से अब एनके एरिया सलाहकार समिति सदस्य होंगे.

डकरा. जनता मजदूर संघ एनके एरिया के नवनियुक्त सचिव गोल्टेन प्रसाद यादव संघ की ओर से अब एनके एरिया सलाहकार समिति सदस्य होंगे. इसके पहले डीपी सिंह संघ की ओर से सलाहकार समिति सदस्य थे, लेकिन उन्हें अब कल्याण समिति सदस्य बनाया गया है. संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम एनके एरिया के महाप्रबंधक को पत्र लिख कर संघ की ओर नामित बोर्ड सदस्यों में किये गये बदलाव की जानकारी दी है. गोल्टेन प्रसाद यादव पूर्व में खान सुरक्षा समिति सदस्य थे, लेकिन अब संजय कुमार सिंह खान सुरक्षा समिति सदस्य होंगे और रविंद्र उरांव वैकल्पिक सदस्य होंगे. इसके अलावा टुपा महतो सीएसआर सदस्य एवं आनंद कुमार सिंह वैकल्पिक सीएसआर सदस्य, ओमप्रकाश शर्मा सीसीई-बीआरएफएस सदस्य और मंतोष कुमार सिंह वैकल्पिक सदस्य, गुल्फी देवी भोजन समिति सदस्य एवं रजनी कुमारी वैकल्पिक सदस्य बनाई गई है. संघ के सीसीएल अध्यक्ष एवं सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य कमलेश कुमार सिंह ने सभी सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा है कि बोर्ड सदस्य पारदर्शिता के साथ संगठन के हित में काम करें. बोर्ड की बैठक के पूर्व संगठन के पदाधिकारियों से बात कर उनके सुझाव अनुसार मुद्दों-समस्याओं को रखें और बैठक के बाद उसकी जानकारी दें. यही नहीं जब प्रबंधन द्वारा मिनट्स दिया जाता है, तो उसे भी सोशल मीडिया के माध्यम से पदाधिकारी के बीच शेयर करें, ताकि संगठन के सभी सदस्यों को महसूस हो कि प्रबंधन के साथ बैठने वाले सदस्य उनकी भावनाओं के अनुसार काम कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel