Good News: रांची-झारखंड में अब रक्षा विभाग की जमीन से जुड़े मामलों को लेकर बिहार नहीं जाना होगा. उसकी सुनवाई अब रांची में ही होगी. जल्द ही रक्षा संपदा विभाग का कार्यालय रांची में खोला जाएगा. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ की पहल पर रक्षा मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति दी है. रांची में इसके लिए एक अधिकारी और अन्य कर्मचारियों को नियमित आधार पर प्रतिनियुक्ति किये जाने को भी अनुमति दी गयी है. रांची में इसका उपकार्यालय खुलेगा और क्षेत्र की जनता को बड़ी समस्या से राहत मिलेगी.
अब बिहार का चक्कर काटने की नहीं होगी मजबूरी
झारखंड में रक्षा संपदा कार्यालय नहीं है. रक्षा मंत्रालय की ओर से भी किसी अधिकारी की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी थी. इस वजह से झारखंड में रक्षा विभाग से जुड़ी भूमि के मामलों के समाधान के लिए लोगों को बिहार के दानापुर स्थित रक्षा संपदा कार्यालय जाना पड़ता था. सेना की जमीन से जुड़े मामले और नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेने के लिए लोग बिहार का चक्कर काटते थे.
भूमि संपदा के महानिदेशक से संजय सेठ ने की थी बातचीत
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पूरे मामले को लेकर गंभीरता दिखायी और भूमि संपदा के महानिदेशक से बातचीत की. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि रांची में इसका उपकार्यालय खोला जाए. अविलंब इसका प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. संजय सेठ की पहल पर रक्षा मंत्रालय ने त्वरित स्वीकृति दे दी.
ये भी पढे़ं: Jharkhand High Court: ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए बनाएं SOP, झारखंड हाईकोर्ट का राज्य सरकार को निर्देश
ये भी पढे़ं: Hul Diwas 2025: ‘दिशोम गुरु हैं अस्वस्थ, नहीं आ सके भोगनाडीह’ संताल हूल के महानायकों को नमन कर बोले सीएम हेमंत सोरेन