Good News: रांची-दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में पिछले दो सप्ताह से इलाजरत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में मामूली सुधार हुआ है. चिकित्सक रात-दिन उनका इलाज करने में जुटे हुए हैं. हर दिन अलग-अलग जांच हो रही है. मंगलवार को आयी जांच रिपोर्ट में स्वास्थ्य में हल्का सुधार होने के संकेत मिले हैं. झारखंड में पूजा-अर्चना का दौर जारी है. मंगलवार को रजरप्पा में शिबू सोरेन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए विशेष अनुष्ठान किया गया.
पप्पू यादव ने हेमंत सोरेन से मिलकर जाना गुरुजी का हालचाल
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली में हैं और अपने पिता की सेवा में लगे हुए हैं. विदेश के चिकित्सकों से लगातार परामर्श लिया जा रहा है. बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव मंगलवार को सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर गुरुजी का हालचाल जाना. मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने कहा कि गुरुजी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. यह सुखद सूचना है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि शिबू सोरेन स्वस्थ होकर जल्द ही झारखंड लौटेंगे. हम सबको उनका आशीर्वाद मिलता रहेगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड के भोगनाडीह में हूल दिवस पर झड़प मामले में पुलिस का एक्शन, गोड्डा से हथियार के साथ दो अरेस्ट
जारी है पूजा-अर्चना का दौर
राज्यभर में शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ को लेकर पूजा-अर्चना का दौर जारी है. झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिशोम गुरु के स्वास्थ्य लाभ के लिए रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर में विशेष अनुष्ठान किया. कार्यकर्ताओं ने मंत्रोच्चारण के बीच हवन किया. राज्य सरकार के मंत्री और कई विधायक दिल्ली में ही कैंप कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड के रामगढ़ वन प्रमंडल से अलग होंगे दो प्रखंड, शुरू होगी पुटूस उखाड़ो, घास लगाओ योजना, बोले DFO नीतीश कुमार
ये भी पढ़ें: Jharkhand High court: झारखंड के सारंडा जंगल में बनेगा वन्यजीव आश्रयणी, 12 साल बाद सरयू राय की PIL निष्पादित