24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिम्स की जर्जर भवन अप्रिय घटना का कर रही इंतजार! कहीं छत तो कहीं टूट रहे दीवार

RIMS Hospital : रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स की जर्जर भवनों को देख ऐसा लग रहा है मानो किसी अप्रिय घटना का इंतजार हो रहा हो. प्रभात खबर की टीम ने कल रविवार को रिम्स का जायजा लिया. इस दौरान वहां की कुछ चीजों को देख यह बात सामने आयी कि अस्पताल के कई विभाग बेहद खराब हालत में हैं.

RIMS Hospital : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में शनिवार (3 अप्रैल 2025) को हुए दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी. शनिवार को अस्पताल के बी ब्लॉक मेडिसिन विभाग के तीसरे तल्ले के बरामदे की छत अचानक टूट कर गिर गयी. इस दर्दनाक हादसे के बाद से अब राज्य के अन्य अस्पतालों के जर्जर भवनों और उसके रख-रखाव पर सवाल उठ रहे हैं. राजधानी रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स का हाल भी बेहाल है.

अस्पताल के कई विभागों की हालत बदहाल

रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स की जर्जर भवनों को देख ऐसा लग रहा है मानो किसी अप्रिय घटना का इंतजार हो रहा हो. प्रभात खबर की टीम ने कल रविवार को रिम्स का जायजा लिया. इस दौरान वहां की कुछ चीजों को देख यह बात सामने आयी कि अस्पताल के कई विभाग बेहद खराब हालत में हैं. अस्पताल में आर्थो विभाग की छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. यहां का प्लास्टर भी हट गया है और सरिया बाहर निकला हुआ है. भवन की यह दयनीय हालत कभी भी अस्पताल में आने वाले मरीजों और डॉक्टरों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है. वर्षों पहले बने इस भवन की कई वर्षो से मरम्मत नहीं हुई है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सीढ़ियों की रेलिंग में लगा जंग

न्यूरो विभाग की दीवारों और छतों का प्लास्टर भी धीरे-धीरे निकल रहा है. ऊपर जाने के लिए बनी सीढ़ियों के लोहे के रेलिंग में जंग लग चुका है. अगर समय रहते इनकी मरम्मत नहीं हुई, तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसके अलावा मेडिसिन विभाग में कई जगहों पर फर्श टूटा-फूटा है. इस कारण मरीजों को स्ट्रेचेर से लाने ले जाने में भी काफी परेशानी होती है. बरसात के दिनों में यहां जल-जमाव की समस्या बेहद आम हो गयी है. अस्पताल के शौचालयों की हालत बत से बत्तर है. अस्पताल में अधिकतर जगहों पर छत से पानी टपकता है.

इसे भी पढ़ें

“पाकिस्तानियों भारत छोड़ो” के नारे लगाते हुए रांची की सड़कों पर उतरी भाजपा

झारखंड हाईकोर्ट ने लंबे समय से 67 मामलों में नहीं दिया फैसला, सुप्रीम कोर्ट हुआ नाराज

खुशखबरी: होल्डिंग टैक्स पर छूट देने का ऐलान, बकाया टैक्स पर लगेगा जुर्माना

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel