Rath Yatra 2025: झारखंड की राजधानी रांची में आज महाप्रभु जगन्नाथ की भव्य और ऐतिहासिक रथयात्रा निकलेगी. हजारों की संख्या में भक्त प्रभु का रथ खींचने मुख्य मंदिर पहुंचेंगे. श्रद्धालु प्रभु का रथ खींचकर उन्हें मौसीबाड़ी तक लायेंगे. आज से रांची में जगन्नाथ मेले की भी धूम होगी. हालांकि, रथयात्रा बारिश के बीच निकलने की संभावना है.
बारिश के बीच निकलेगी रथयात्रा

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने और मॉनसून के अत्यधिक सक्रिय रहने के कारण राज्य के दक्षिणी इलाके में 30 जून तक वज्रपात के साथ रुक-रुक कर बारिश की संभावना है. ऐसे में संभावना है कि रथयात्रा बारिश के बीच निकलेगी. लेकिन जगन्नाथ स्वामी के प्रति आस्था और विश्वास में कोई कमी नहीं होगी. भक्त बारिश में भींगते हुए भगवान का रथ खींचने के लिए तैयार हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एकांतवास से लौटे महाप्रभु

बता दें कि 15 दिनों के एकांतवास के बाद गुरुवार को महाप्रभु जगन्नाथ जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र भक्तों के बीच आये. गुरुवार सुबह भगवान की नित्य पूजा-अर्चना स्नान मंडप में हुई. प्रातः पूजा-अर्चना के बाद उन्हें हलुआ का भोग लगाया गया. फिर दिन के 12 बजे उन्हें अन्न भोग लगाया गया. शाम में 108 दीपों की मंगलआरती कर भगवान की नियमित पूजा अर्चना हुई. शुक्रवार को शाम पांच बजे से भगवान का रथ खींचा जायेगा. इससे पहले पूर्वाहन दो बजे भगवान को रथ पर विराजमान किया जायेगा. शुक्रवार को भगवान मौसीबाड़ी पहुंचेंगे. इस मौके पर श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए जुटेंगे.
इसे भी पढ़ें 505 करोड़ की बिरसानगर पीएम आवास योजना का हाल, 10 ब्लॉक के प्रथम तल में घुसा पानी
रथयात्रा के दिन बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 27 जून को रथयात्रा के दिन रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है. राजधानी में दिन भर बादल छाये रहेंगे व रुक-रुक कर हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वहीं, 28 जून को रांची, कोडरमा, गुमला, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम तथा हजारीबाग में मध्यम व भारी बारिश की चेतावनी है. ऐसे में भक्त बारिश का आनंद लेते हुए जगन्नाथ मेला घूमेंगे. इधर, 29 जून को रांची, चतरा, हजारीबाग, लातेहार, रामगढ़ में भारी बारिश को चेतावनी को देखते हुए इन जिलों में “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें
आज 27 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें
Heavy Rain Alert: झारखंड के 3 जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी