27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rath Yatra 2025: रांची में आज निकलेगी महाप्रभु जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, बारिश के बीच भी नहीं थमेगी आस्था

Rath Yatra 2025: रांची में आज महाप्रभु जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकलेगी. दोपहर दो बजे तीनों विग्रहों को रथ पर विराजमान किया जायेगा. इसके बाद शाम 5 बजे ऐतिहासिक रथयात्रा निकलेगी. मौसम विभाग ने रथयात्रा के दिन बारिश की संभावना जतायी है. आस्था के उत्सव में बारिश के बीच भक्त प्रभु का रथ खींचेंगे.

Rath Yatra 2025: झारखंड की राजधानी रांची में आज महाप्रभु जगन्नाथ की भव्य और ऐतिहासिक रथयात्रा निकलेगी. हजारों की संख्या में भक्त प्रभु का रथ खींचने मुख्य मंदिर पहुंचेंगे. श्रद्धालु प्रभु का रथ खींचकर उन्हें मौसीबाड़ी तक लायेंगे. आज से रांची में जगन्नाथ मेले की भी धूम होगी. हालांकि, रथयात्रा बारिश के बीच निकलने की संभावना है.

बारिश के बीच निकलेगी रथयात्रा

Lord Jagannath Chariot Is Ready
महाप्रभु का रथ सजधज कर तैयार

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने और मॉनसून के अत्यधिक सक्रिय रहने के कारण राज्य के दक्षिणी इलाके में 30 जून तक वज्रपात के साथ रुक-रुक कर बारिश की संभावना है. ऐसे में संभावना है कि रथयात्रा बारिश के बीच निकलेगी. लेकिन जगन्नाथ स्वामी के प्रति आस्था और विश्वास में कोई कमी नहीं होगी. भक्त बारिश में भींगते हुए भगवान का रथ खींचने के लिए तैयार हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एकांतवास से लौटे महाप्रभु

Netrotsav Ritual Is Completed
एकांतवास से लौटे महाप्रभु

बता दें कि 15 दिनों के एकांतवास के बाद गुरुवार को महाप्रभु जगन्नाथ जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र भक्तों के बीच आये. गुरुवार सुबह भगवान की नित्य पूजा-अर्चना स्नान मंडप में हुई. प्रातः पूजा-अर्चना के बाद उन्हें हलुआ का भोग लगाया गया. फिर दिन के 12 बजे उन्हें अन्न भोग लगाया गया. शाम में 108 दीपों की मंगलआरती कर भगवान की नियमित पूजा अर्चना हुई. शुक्रवार को शाम पांच बजे से भगवान का रथ खींचा जायेगा. इससे पहले पूर्वाहन दो बजे भगवान को रथ पर विराजमान किया जायेगा. शुक्रवार को भगवान मौसीबाड़ी पहुंचेंगे. इस मौके पर श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए जुटेंगे.

इसे भी पढ़ें 505 करोड़ की बिरसानगर पीएम आवास योजना का हाल, 10 ब्लॉक के प्रथम तल में घुसा पानी

रथयात्रा के दिन बारिश का अलर्ट

Jharkhand Weather
रथयात्रा के दिन बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 27 जून को रथयात्रा के दिन रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है. राजधानी में दिन भर बादल छाये रहेंगे व रुक-रुक कर हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वहीं, 28 जून को रांची, कोडरमा, गुमला, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम तथा हजारीबाग में मध्यम व भारी बारिश की चेतावनी है. ऐसे में भक्त बारिश का आनंद लेते हुए जगन्नाथ मेला घूमेंगे. इधर, 29 जून को रांची, चतरा, हजारीबाग, लातेहार, रामगढ़ में भारी बारिश को चेतावनी को देखते हुए इन जिलों में “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें

Kal Ka Mausam : बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, झारखंड के इन 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

आज 27 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें

Heavy Rain Alert: झारखंड के 3 जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel