Grand Welcome of JPSC Cracker Vishnu Munda| तमाड़ (रांची), शुभम हल्दार : दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत करने का दम हो, तो सफलता आपके कदम चूमेगी. कोई मजबूरी आपकी सफलता नहीं रोक सकती. तमाड़ प्रखंड के नुरुडीह गांव निवासी विष्णु मुंडा की सफलता ऐसी ही है. दिव्यांग विष्णु मुंडा ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा में 282वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
हजारीबाग से तमाड़ पहुंचा विष्णु मुंडा
विष्णु मुंडा मंगलवार को हजारीबाग से अपने पैतृक गांव तमाड़ पहुंचा. जैसे ही विष्णु अपने पैतृक गांव पहुंचा, ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ा बजाकर और मिठाई खिलाकर उसका जोरदार स्वागत किया. विष्णु की इस सफलता से गांव में खुशी का माहौल है.
जेपीएससी में विष्णु की सफलता, हौसले की जीत
सीमित संसाधनों और शारीरिक चुनौती के बावजूद विष्णु की यह उपलब्धि राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है. गांव के युवाओं ने इसे मेहनत और हौसले की जीत बताया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
माता-पिता और ग्रामीणों को विष्णु मुंडा पर गर्व
विष्णु के पिता गोवर्धन मुंडा और माता कमलिनी देवी को बेटे की इस सफलता पर गर्व है. ग्रामीणों का कहना है कि विष्णु ने साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी बाधा मंजिल पाने से नहीं रोक सकती.
इसे भी पढ़ें
World Tribal Day 2025: 3 दिवसीय आदिवासी महोत्सव 9 अगस्त से, जागरूकता रथ रवाना
PHOTOS: बिखरे थे शव, खून से लाल हो गयी सड़क, मंजर देख कांप उठे लोग
पलामू टाइगर रिजर्व से 35 गांव के लोगों के पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू
Cyber Crime: सीबीआई अधिकारी बनकर रेलवे कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर 3.9 लाख रुपए की ठगी