23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन के निर्देश पर तेलंगाना में फंसे गुमला के श्रमिकों के घर पहुंचा प्रशासन

Gumla News Today: तेलंगाना के टनल में फंसे झारखंड के श्रमिकोें के परिजनों तक जिला प्रशासन पहुंच गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर परिजनों का सत्यापन किया गया है. जानें क्या है गांव की स्थिति.

Gumla News Today: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर तेलंगाना के टनल में फंसे गुमला के श्रमिकों के परिवार तक जिला प्रशासन पहुंचा. जो लोग तेलंगाना के टनल में फंसे हैं, वे पालकोट, घाघरा रायडीह और गुमला प्रखंड के रहने वाले हैं. इनके परिजन यहां चिंतित हैं और स्वजनों की जल्द वापसी की कामना कर रहे हैं. टनल में फंसे श्रमिकों के परिजन यहां बेहद परेशान हैं. ईश्वर से उनकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं, तो सरकार से मदद की गुहार भी लगा रहे हैं.

पालकोट, घाघरा, रायडीह और गुमला प्रखंड के हैं फंसे श्रमिक

इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर गुमला जिले के अलग-अलग प्रखंडों के रहने वाले लोगों से संपर्क किया है. बधिमा (पालकोट), कुम्बा टोली (घाघरा), खटंगा-कोबी टोली (रायडीह) और करुंदी (गुमला प्रखंड) निवासी श्रमिकों की पारिवारिक जानकारी श्रम अधीक्षक और जिला प्रशासन गुमला से सीएम ने रविवार को ली. श्रमिकों के सत्यापन के दौरान परिजनों ने बताया कि सभी श्रमिक 3-4 वर्षों से तेलंगाना में काम कर रहे हैं.

स्वेच्छा से कमाने के लिए तेलंगाना गये थे सभी श्रमिक

श्रमिकों के परिजनों ने बताया कि सभी स्वेच्छा से कमाने के लिए तेलंगाना गये थे. वे वर्ष में एक बार अपने गांव आते थे. मुख्यमंत्री को बताया गया है कि हादसे की खबर से परिजन अत्यंत चिंतित हैं. अपने प्रियजनों की सुरक्षित वापसी की कामना कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने परिजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है. गुमला के उपायुक्त लगातार स्थिति की जानकारी ले रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

22 फरवरी 2025 को तेलंगाना में टनल हादसे की मिली जानकारी

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल टनल हादसे में झारखंड समेत कई राज्यों के श्रमिकों के फंसे होने की सूचना है. 22 फरवरी 2025 को श्रमिकों के टनल में फंसे होने की सूचना झारखंड सरकार को मिली. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने तेलंगाना सरकार से संपर्क किया.

फंसे हैं झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के श्रमिक

पता चला कि टनल में गुमला के अलावा उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के श्रमिक फंसे हुए हैं. फिलहाल, एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुटी हुई है. नियंत्रण कक्ष ने ALO नागरकुरनूल से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम टनल में प्रवेश कर चुकी है. अभी तक श्रमिकों से संपर्क स्थापित नहीं हो सका है. टनल के अंदर की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है.

इसे भी पढ़ें

23 फरवरी को आपके शहर में कितने में मिल रहा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें

जैक पेपर लीक मामले में हुई गिरफ्तारी पर बाबूलाल मरांडी ने उठाये सवाल, जतायी ये आशंका

गिरिडीह में हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

Rain Alert: संताल परगना के इस जिले में अगले 3 घंटे में गरज के साथ बारिश-वज्रपात का अलर्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel