23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधी रांची नहीं जानती एलिवेटेड कॉरिडोर और फ्लाईओवर में अंतर, आप जान लीजिए वरना हो जायेगा पोपट!

Elevated Corridor and Flyover: अधिकतर लोग रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर को रातू रोड फ्लाईओवर कहकर ही संबोधित कर रहे हैं. लेकिन एलिवेटेड कॉरिडोर और फ्लाईओवर के बीच बहुत बड़ा फर्क होता है. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि 'एलिवेटेड कॉरिडोर' और 'फ्लाईओवर' के बीच क्या अंतर होता है.

Elevated Corridor and Flyover: राजधानी रांची में आज 3 जुलाई को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन होने वाला है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करने रांची आ रहे हैं. 558 करोड़ की लागत से बना यह एलिवेटेड कॉरिडोर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. शहर को रफ्तार देने में यह एलिवेटेड कॉरिडोर काफी सहायक साबित होगा.

रांची के लोग भी कर रहे गड़बड़

रांची में 558 करोड़ की लागत से एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है, आज से इस पर गाड़ियां भी दौड़ने लगेगी. लेकिन, अधिकतर लोगों को एलिवेटेड कॉरिडोर के बारे में जानकारी ही नहीं है. अधिकतर लोग रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर को रातू रोड फ्लाईओवर कहकर ही संबोधित कर रहे हैं. लेकिन एलिवेटेड कॉरिडोर और फ्लाईओवर के बीच बहुत बड़ा फर्क होता है. अगर आप भी एलिवेटेड कॉरिडोर और फ्लाईओवर के बीच का फर्क नहीं जानते हैं, तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि ‘एलिवेटेड कॉरिडोर’ और ‘फ्लाईओवर’ के बीच क्या अंतर होता है. और दोनों एक दूसरे से कैसे और कितना अलग है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

एलिवेटेड कॉरिडोर और फ्लाईओवर में अंतर

आमतौर पर फ्लाईओवर की लंबाई बहुत अधिक नहीं होती है. जबकि एलिवेटेड कॉरिडोर काफी लंबा होता है. वहीं, दोनों के बीच सबसे बड़ा अंतर यह होता है कि फ्लाईओवर किसी रेलवे लाइन, चौराहे या ट्रैफिक जाम वाले पॉइंट पर ट्रैफिक को ऊपर से निकालने के लिए बनाया जाता है. जबकि एलिवेटेड कॉरिडोर एक लंबी, ऊंची सड़क होती है जो आमतौर पर एक मुख्य सड़क के साथ-साथ चलती है, और इसका मुख्य उद्देश्य यातायात को सुगम बनाना और भीड़भाड़ को कम करना होता है.

उदाहरण के साथ समझिए

उदाहरण के साथ आप ऐसे समझ सकते हैं कि रांची के कांटाटोली और सिरमटोली में बनी संरचनाएं फ्लाईओवर हैं. वहीं, रातू रोड में बनी संरचना एक एलिवेटेड कॉरिडोर है. जैसा कि कांटाटोली फ्लाईओवर चौक के ऊपर बनाया गया है, जबकि सिरमटोली फ्लाईओवर रेलवे लाइन के ऊपर बना है. वहीं रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर एक मुख्य सड़क के ऊपर बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें

Ranchi: 558 करोड़ की लागत से बना रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, अब 5 मिनट में तय होगी 30 मिनट की दूरी

harkhand Liquor Scam: एसीबी की गिरफ्त में प्रिज्म कंपनी का एमडी विधु गुप्ता, जानें क्या लगा है आरोप

अगस्त और सितंबर में रांची होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई का बदला समय, देखिए लिस्ट

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel