24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Year 2024: सज गये राजधानी के पार्क, नये साल का होगा ग्रैंड वेलकम, देखें PHOTOS

नववर्ष 2024 के स्वागत के लिए हर कोई उत्साहित है. सभी अपने-अपने तरीके से नये साल का ग्रैंड वेलकम करने की तैयारी में जुटे हैं. लोगों की तैयारी को यादगार बनाने के लिए शहर के पार्क भी तैयार हैं. पार्क संचालकों की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है. पार्क में रंगरोगन करने के साथ आकर्षक सज्जा की गई है.

राजधानी रांची में 25 से अधिक पार्क हैं. यहां परिवार के साथ जाकर लोग नये साल का स्वागत कर सकते हैं. इनमें से प्रमुख पार्क बिरसा मुंडा स्मृति पार्क, रॉक गार्डेन, हरमू पटेल पार्क, श्री कृष्णा सिंह पार्क डोरंडा, निगम पार्क मोरहाबादी, लोक नायक जय प्रकाश नारायण पार्क और हरमू सेक्टर सात पार्क में नववर्ष को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. इसके अलावा ऑक्सीजन पार्क, सिदो-कान्हू, नक्षत्र वन, बिरसा मुंडा स्मृति पार्क आदि भी हैं. यहां परिवार संग जाकर नये साल का स्वागत कर सकते हैं. इन पार्कों में बच्चों के लिए झूले की भी व्यवस्था है.

Undefined
New year 2024: सज गये राजधानी के पार्क, नये साल का होगा ग्रैंड वेलकम, देखें photos 9

ऑक्सीजन पार्क में कार्यक्रम आज : वन विभाग नव वर्ष पर प्रकृति संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करेगा. इसे लेकर 30 दिसंबर को मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक राजस्थान का पपेट शो, सैंड आर्ट, फैशन शो आदि होंगे. इसमें स्थानीय के साथ-साथ बाहर के कलाकार भी हिस्सा लेंगे. फैशन शो का आयोजन सुमंगल नाग की देखरेख में होगा.

Undefined
New year 2024: सज गये राजधानी के पार्क, नये साल का होगा ग्रैंड वेलकम, देखें photos 10

हरमू पटेल पार्क में परिवार संग लें आनंद : हरमू पटेल पार्क में हर कोई नये साल का स्वागत परिवार के साथ कर सकता है. इसके लिए पार्क में साफ-सफाई और खेल जोन का विशेष ध्यान रखा गया है. पार्क कॉन्ट्रैक्टर अनिल सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर और नये साल पर हर कोई फैमिली एक साथ एंज्वाय कर सकता है. पार्क में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. बच्चों के लिए मिक्की माउस और बंजी जंपिंग सहित कई झूले व बैडमिंटन कोर्ट की व्यवस्था है. पार्क में आने के साथ-साथ लोग चाइनीज और साउथ इंडियन डिश का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां प्रवेश शुल्क 10 रुपये निर्धारित किया गया है.

Undefined
New year 2024: सज गये राजधानी के पार्क, नये साल का होगा ग्रैंड वेलकम, देखें photos 11

धरती आबा की जीवनी से हो सकते हैं रूबरू: बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी से रूबरू होने के साथ साथ झूले का आनंद उठाया जा सकता है. यह पार्क राजधानी के सबसे बड़े पार्कों में शुमार है. बच्चों के मनोरंजन के लिए यहां कई प्रकार के झूले लगाये गये हैं. इसके अलावा कैफेटेरिया में लोग लजीज व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं. पार्क में प्रवेश शुल्क 30 रुपये रखा गया है.

Undefined
New year 2024: सज गये राजधानी के पार्क, नये साल का होगा ग्रैंड वेलकम, देखें photos 12

चिल्ड्रेन पार्क में नये साल पर होंगे कई इवेंट्स : मोरहाबादी स्थित चिल्ड्रेन पार्क में एक जनवरी को विशेष कार्यक्रम रखा गया है. बच्चों से लेकर बड़े सबके लिए कई तरह के इवेंट्स होंगे. पार्क प्रबंधक संकल्प सुमन ने बताया कि एक जनवरी को सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक कई इवेंट्स होंगे. पांच से लेकर 12 साल तक के बच्चों के लिए डांस, गाना, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए बेस्ट ड्रेस और म्यूजिक फन आदि की व्यवस्था है.

Undefined
New year 2024: सज गये राजधानी के पार्क, नये साल का होगा ग्रैंड वेलकम, देखें photos 13

फन कैसल में एडवेंचर के साथ करें मस्ती : रातू स्थित फन कैसल पार्क में नये साल को लेकर तैयारियां की गयी हैं. यहां 31 दिसंबर से लेकर जनवरी तक काफी भीड़ भाड़ रहती है. इसलिए लोगों का विशेष ध्यान रखा जायेगा. पार्क निदेशक नितेश नाथ शाहदेव ने बताया कि पार्क में कई नये राइड्स हैं. जिसमें एडवेंचर जोन, कैटर पीलर, गो कार्ट, कोस्टर आदि का लोग आनंद उठा सकते हैं. यहां कैंटीन की सुविधा रखी गयी है. एंट्री चार्ज 200 रुपये और एडवेंचर जोन चार्ज 100 रुपये रखा गया है.

Undefined
New year 2024: सज गये राजधानी के पार्क, नये साल का होगा ग्रैंड वेलकम, देखें photos 14

12 वाटर फन जोन के साथ भोजपुरी जलसा : वाइल्ड वादी वाटर पार्क में 25 दिसंबर से पांच जनवरी 2024 तक वाटर पार्क के एडवेंचर फन जोन के साथ भोजपुरी जलसा का आयोजन किया जा रहा है. निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि लखनऊ के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन प्रस्तुत भोजपुरी कार्यक्रम के साथ 12 से अधिक वाटर फन जोन का लोग आनंद उठा रहे हैं. इसमें प्रति व्यक्ति चार्ज 300 रुपये रखा गया है. प्रतिदिन इसका आनंद दिन के 10 बजे से रात आठ बजे तक उठा सकते हैं. डांस परफॉमेंस दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक चल रहा है. इसके अलावा 31 दिसंबर को यह डांस परफॉरमेंस रात के 12 बजे तक चलेगा. 31 की रात को यहां जमकर आतिशबाजी की जायेगी.

Undefined
New year 2024: सज गये राजधानी के पार्क, नये साल का होगा ग्रैंड वेलकम, देखें photos 15

प्रकृति के बीच उठायें मनोरम नजारों का लुत्फ : कांके रोड स्थित रॉक गार्डेन में लोग प्रकृति के बीच जाकर नववर्ष का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां बच्चों के मनोरंजन के लिए कई प्रकार के झूले लगाये गये हैं. वहीं बड़े भी यहां पहाड़ी की चोटी से कांके डैम के मनोरम नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं.

Also Read: New Year 2024: नए साल पर झारखंड के इन मंदिरों में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, है विशेष तैयारी, देखें PHOTOS
Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel