23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: हर घर तिरंगा अभियान में पंचायतों के लिए खर्च की सीमा तय, 11 करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति

झारखंड पंचायती राज विभाग ने हर घर तिरंगा अभियान में खर्च करने की राशि तय कर दी है. इसके तहत ग्राम पंचायत अधिकतम 2500 रुपये ही खर्च पाएंगे. वहीं पंचायत समिति सदस्य को 5000 व जिला परिषद सदस्य को 25000 रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी गयी है

रांची : पंचायती राज विभाग ने हर घर तिरंगा अभियान के लिए 15वें वित्त आयोग के अनाबद्ध अनुदान मद से पंचायतों के लिए खर्च की सीमा तय कर दी है. ग्राम पंचायत को अधिकतम 2500 रुपये, पंचायत समिति सदस्य को 5000 व जिला परिषद सदस्य को 25000 रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी गयी है. अभियान में लगभग 11 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

इस अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य को बैनर-पोस्टर एवं प्रचार वाहन का उपयोग करने को कहा गया है. राज्य में करीब साढ़े चार हजार ग्राम पंचायत, 265 पंचायत समिति व 24 जिला परिषद में इस पर काम होगा.

वहीं, पंचायती राज निदेशक राजेश्वरी बी ने आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर सभी उप विकास आयुक्तों को अभियान के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि लोगों में देश भक्ति की भावना भरने पर काम करें. 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के दौरान सभी घरों पर तिरंगा फहराया जाना है. इसके लिए विशेष ग्रामसभा भी आयोजित की जा रही है.

दिये गये ये निर्देश

  • पंचायती राज संस्थानों से झंडा वितरण कराने में पंचायती

  • संस्थाओं के सभी प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाये

  • हर घर तिरंगा कार्यक्रम में पंचायत राज संस्थानों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी व उनके परिवार के लोगों की सक्रिय भागीदारी करायी जाये

  • ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक क्षेत्रों में कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय भाषा में ढोल, डुगडुगी, कला जत्था का उपयोग करें

  • कला संस्कृति विभाग व उपायुक्त के स्तर से उपलब्ध कराये गये झंडों को बांटने के लिए पंचायतों को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया गया

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel