22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : हटिया ग्रिड से 10 दिनों तक कम मिलेगी बिजली,

गर्मी को लेकर ईद के बाद होगी मरम्मत

रांची. हटिया 132/33 केवीए ग्रिड सबस्टेशन में गर्मी को लेकर उपकरणों को बदलने और मरम्मत का काम ईद के बाद शुरू होगा. यह मरम्मत कार्य तीन अप्रैल को 10 बजे से 12 अप्रैल को शाम पांच बजे तक चलेगा. इस दौरान ग्रिड स्थित 50 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर नंबर- 01 की मरम्मत की जायेगी. तय अवधि के दौरान ग्रिड में शटडाउन अवधि तक हर दिन मेंटेनेंस का काम होगा. ग्रिड से बिजली बंद रहने का असर 33 केवी सबस्टेशनों से जुड़े फीडरों पर आंशिक रूप से पड़ेगा. पावर ब्लॉक के दौरान हटिया वन ग्रिड के 132 एवं 33 केवीए ट्रांसफॉर्मर का ऑयल फिल्टरेशन, इंप्रूवमेंट ऑफ पीआइ वैल्यू वर्क सहित हाल्फ मेन बस में मरम्मत का काम किया जायेगा. हालांकि, जेबीवीएनएल ने कहा कि कई सबस्टेशनों के आपस में जुड़े होने के कारण आपूर्ति पर आंशिक असर पड़ेगा. किल्लत वाली जगहों पर रोटेशन के तहत बारी-बारी से बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. बिजली से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत कॉल सेंटर के नंबर 18003456570 पर दर्ज करायी जा सकेगी. बिजली बंद रहने के चलते उपभोक्ताओं को अपने जरूरी काम पहले ही निबटा लेने होंगे.

ग्रिड से 30 से 40 मेगावाट बिजली की होगी कमी

झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के अनुसार ट्रांसफॉर्मर नंबर-1 में मेंटनेंस कार्य के दौरान ग्रिड से सप्लाइ बंद रहने के चलते राजधानी को होने वाली आपूर्ति में 30 से 40 मेगावाट बिजली की कमी संभव है. आमतौर पर 50 एमवीए के चार बड़े ट्रांसफॉर्मरों से 120 से 150 मेगावाट बिजली शहर के अंदर ट्रांसमिट की जाती है.

ये 33 केवीए सबस्टेशन आंशिक प्रभावित रहेंगे

मरम्मत के दौरान 33 केवीए राजभवन को महज 05 मेगावाट, विधानसभा को 03, हरमू को 10, रातू को 02, ब्रांबे 04 और बेड़ो सबस्टेशन को अधिकतम 12 मेगावाट बिजली की उपलब्धता रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel