24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : साल में एक बार होगी स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच

बच्चों को खिलायी जायेगी एल्बेंडाजॉल व आयरन की गोली

– बच्चों को खिलायी जायेगी एल्बेंडाजॉल व आयरन की गोली,

वरीय संवाददाता, रांची

राज्य में सभी तरह के स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच कराने का स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है. इसके लिये स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को पत्र लिखकर इसका अनुपालन कराने को कहा है. विद्यालयों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच, एनिमिया मुक्त अभियान के तहत छात्राओं और किशोरियों के बीच आइएफए और फोलिक एसिड की गोली तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत कृमिनाशक एल्बेंडाजॉल की गोली उपलब्ध कराने को कहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक की ओर से सभी उपायुक्तों, सिविल सर्जन और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक को अभियान के लक्ष्यों को हासिल करने को कहा गया है.

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति और एनिमिया मुक्त अभियान :

संक्रमण से मुक्ति के लिए बच्चों को साल भर में दो बार कृमि नाशक गोली एल्बेंडाजोल की खुराक उपलब्ध करायी जायेगी. इसके साथ ही एनिमिया मुक्त अभियान के तहत एनिमिया पर रोक के लिए स्कूली छात्राओं को आइएफए और फोलिक एसिड की गोली खिलायी जायेगी. स्वास्थ्य जांच किये गये विद्यालय और छात्रों की संख्या (6 से 14 तथा 15 से 18 आयुवर्ग) का हर महीने 15 तारीख तक रिपोर्ट उपलब्ध कराना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel