24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘पापा, लोगों की मदद करना क्या गुनाह है?’ बेटे कृष के सवाल पर छलका झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का दर्द

Health Minister on Son Viral Video: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बेटे कृष अंसारी के वायरल वीडियो को निराधार बताया है. उन्होंने कहा है कि सच्चाई को समझिए. उनके बेटे कृष को गलत तरीके से घसीटा गया है. जो बातें फैलायी जा रही हैं, वो भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण हैं. कृष निरीक्षण या नेतागिरी के लिए रिम्स नहीं गया था. वह इंसानियत के नाते रिम्स पहुंचा था, लेकिन इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.

Health Minister on Son Viral Video: रांची-झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बेटे कृष अंसारी के वायरल वीडियो पर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा है कि सच्चाई को समझें. उनके बेटे कृष को गलत तरीके से घसीटा जा रहा है. कृष अंसारी को लेकर जो बातें फैलायी जा रही हैं, वो निराधार, भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण हैं. उन्होंने कहा है कि कृष अंसारी किसी निरीक्षण या नेतागिरी के लिए रिम्स नहीं गया था. वह तो अपने शिक्षक आदित्य कुमार झा के पिता को देखने रिम्स गया था. पापा, लोगों की मदद करना क्या गुनाह है? बेटे के इस सवाल पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का दर्द छलका.

आदिवासी परिवार के आग्रह पर कृष गया था रिम्स

मंत्री ने कहा कि बीती रात कुछ आदिवासी परिवार उनके आवास पर सहायता के लिए पहुंचा था जो रिम्स में अपने परिजन के इलाज को लेकर बेहद परेशान था. उनके आग्रह पर ही कृष वहां गया और किसी की तकलीफ कम करने की कोशिश करने लगा. कृष ने यथासंभव उनकी मदद भी की, लेकिन इस घटना को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ‘तकलीफ डिटेल में बताइए, डायरेक्टली बात करेंगे’ पिता की तरह अस्पतालों का निरीक्षण कर रहा झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का पुत्र कृष

बेटे का वायरल वीडियो निराधार-स्वास्थ्य मंत्री

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का 19 वर्षीय पुत्र कृष अंसारी रांची के सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहा है. उसके साथ कुछ दोस्त भी हैं, जो मरीजों से कृष का परिचय कराते हैं कि ये स्वास्थ्य मंत्री के बड़े बेटे हैं. कोई तकलीफ हो तो बताइए. कृष ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. इसी वायरल वीडियो पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का बयान आया है. उन्होंने इसे निराधार और भ्रामक बताया है.

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की रांची को बड़ी सौगात, बिछेगा फ्लाईओवरों का जाल, तीन और परियोजनाओं को मंजूरी

ये भी पढ़ें: झारखंड में सहायक आचार्य के गणित और विज्ञान का रिजल्ट जारी, लेकिन असमंजस में क्यों हैं अभ्यर्थी?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel